*पुलिस कप्तान मीणा तोड़ रहे नशे की कमर, अपराधियों में हड़कंप* *जंगल मे बैठकर कर स्मैक की तस्करी करने वाला हल्द्वानी पुलिस की गिरफ्त में, भारी मात्रा में स्मैक बरामद*

ख़बर शेयर करें -

*पुलिस कप्तान मीणा तोड़ रहे नशे की कमर, अपराधियों में हड़कंप** जंगल मे बैठकर कर स्मैक की तस्करी करने वाला हल्द्वानी पुलिस की गिरफ्त में, भारी मात्रा में स्मैक बरामद*

 

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

SSP NAINITAL प्रहलाद मीणा के निर्देश पर नशे के तस्करों पर लगातार ककार्यवाही जारी जंगल में स्मैक तस्करी करते हुए हल्द्वानी पुलिस ने एक व्यक्ति को स्मैक के साथ किया गिरफ्तार।

यह भी पढ़ें 👉  "धामी सरकार के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई: हल्द्वानी, रामनगर, नैनीताल में 100 गज से कम प्लॉटों की रजिस्ट्री व निर्माण की जांच शुरू"

 

 

 

 

“ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025” को साकार करने के उद्देश्य से श्री प्रहलाद नारायण मीणा एसएसपी नैनीताल के निर्देशन में नैनीताल पुलिस द्वारा जनपद में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत श्री राजेश कुमार यादव, प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी के नेतृत्व में कोतवाली हल्द्वानी पुलिस टीम द्वारा आज हल्द्वानी के ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्ति/वाहन/स्थानों की सघन चैकिंग के दौरान उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के पास जंगल से 50 मीटर आगे अभियुक्त विपिन गुप्ता पुत्र मुंशीलाल गुप्ता निवासी राजपुरा वार्ड नंबर 13 हल्द्वानी, जनपद नैनीताल, उम्र- 39 वर्ष को 21.45 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान का किया स्वागत, कृषि और ग्रामीण विकास पर हुई चर्चा।

 

 

 

अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली हल्द्वानी में NDPS Act के अन्तर्गत अभियोग दर्ज किया गया है। नशे के विरूद्ध अभियान लगातार जारी है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल पुलिस का "ऑपरेशन सैनिटाइज" अभियान जारी, नियमों की अनदेखी पर 9 मकान मालिकों पर ₹90,000 का जुर्माना, 55 लोगों और 26 घरों का सत्यापन, कुल 180 व्यक्तियों की चेकिंग।

 

 

 

गिरफ्तारी टीम-
■ Si जगदीप नेगी, प्रभारी चौकी टी०पी० नगर
■ हे0 कां0 दिगम्बर सनवाल
■ का0 अनिल टम्टा
■ का0 तारा सिंह
■ का0 धीरेन्द्र सिंह