एसएसपी के निर्देश पर पुलिस का अभियान, टीपी नगर और मंडी क्षेत्र में 45 मजदूरों का हुआ सत्यापन।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
हल्द्वानी। पुलिस ने अपराधों पर लगाम लगाने और नशा मुक्ति अभियान को बढ़ावा देने के लिए सोमवार को टीपी नगर और मंडी क्षेत्र में सत्यापन अभियान चलाया। कोतवाली हल्द्वानी प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव के नेतृत्व में इस अभियान के तहत कुल 45 मजदूरों का सत्यापन किया गया।
इस दौरान पुलिस ने मजदूरों को नशे से बचने और इसके खिलाफ जागरूक होने की अपील की। मजदूरों को यह भी समझाया गया कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। इसके साथ ही, सत्यापन की प्रक्रिया और उसके महत्व पर भी जानकारी दी गई, ताकि वे अपने साथियों को भी सत्यापन कराने के लिए प्रेरित कर सकें।
टीम में शामिल पुलिसकर्मी:
- SSI कोतवाली: SI महेन्द्र प्रसाद
- SI: परवीन सिंह
- SI: भुवन राणा
- कांस्टेबल: अनिल टम्टा, कृष्णा
- हेड कांस्टेबल: उर्बादत्त
एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर चलाए गए इस अभियान का उद्देश्य समाज में अपराधों पर अंकुश लगाना और नागरिकों को सुरक्षा का भरोसा देना है।
पुलिस ने मजदूरों को यह भी बताया कि नशा मुक्त समाज बनाने के लिए सभी को मिलकर काम करना होगा। आसपास की नशे की गतिविधियों पर नज़र रखने और सहयोग करने का संदेश भी दिया गया।
इस तरह के अभियान पुलिस और जनता के बीच विश्वास बढ़ाने के साथ-साथ समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में मदद कर रहे हैं।