श्री बालाजी के जन्मोत्सव पर आज शिद्ध पीठ श्री बालाजी मंदिर रामनगर में हजारों भक्तों ने भंडारे के प्रसाद को ग्रहण किया।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
रामनगर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री सिद्ध पीठ बालाजी मंदिर में श्री बालाजी महाराज का जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया सर्वप्रथम शिद्ध पीठ श्री बालाजी मंदिर कोसी घाट से निकली शोभायात्रा ने पूरे शहर का वातावरण किया भक्तिमय कर दिया। मथुरा, आगरा, वृंदावन, मुरादाबाद, बरेली, काशीपुर, हरिद्वार आदि से आये कलाकारों ने झांकियों में अपनी प्रस्तुति देकर सबको अचंबित किया।
रामनगर में रविवार की शाम रामनगर के सिद्ध पीठ श्री बालाजी मंदिर कोसी घाट के तत्वाधान में नगर में हनुमान जयंती के उपलक्ष में विशाल एवं भव्य शोभा यात्रा निकाली गई, शोभा यात्रा का नगर में कई स्थानों पर जोरदार स्वागत भी किया गया तथा पूरे शहर का वातावरण भक्तिमय हो गया, शोभा यात्रा में बाहर से आए कलाकारों ने भगवान की विभिन्न लीलाओं का झांकी के माध्यम से मंचन करते हुए श्रद्धालुओं का मन मोह लिया दूसरे दिन श्री बालाजी महाराज के भक्तों द्वारा सुंदर भजनों की प्रस्तुति दी गई।
आज तीसरे दिन श्री बालाजी मंदिर सिद्ध पीठ कोसी घाट में भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों भक्तों ने भंडारे के प्रसाद को ग्रहण किया। वहीं सिद्ध पीठ बालाजी मंदिर के महंत डॉक्टर शुभम गर्ग ने बताया कि आज बाबा के भंडारे का आयोजन किया जा रहा है और शाम को 56 भोग का प्रसाद का वितरण एवं आरती के बाद इस कार्यक्रम का समापन किया जाएगा, उन्होंने सभी भक्तों पर इन कार्यक्रमों में पहुंचने की अपील की है।









