मां बालसुंदरी की स्वर्णमयी प्रतिमा प्रातः 4:10 पर डोला नगर मंदिर पहुंचा।

ख़बर शेयर करें -

मां बालसुंदरी की स्वर्णमयी प्रतिमा प्रातः 4:10 पर डोला नगर मंदिर पहुंचा।

 

उधम सिंह राठौर –  प्रधान संपादक

 

लगभग 12:40 पर हवन प्रारंभ हुआ पौने तीन बजे सांकेतिक बाली एवं महिष (भैंसा) पूजन हुआ तत्पश्चात सहायक प्रधान पंडा मनोज अग्निहोत्री मां बालसुंदरी की स्वर्णमयी प्रतिमा को लेकर डोले में बैठे एवं प्रातः 4:10 पर डोला नगर मंदिर पहुंचा और प्रातः काल की आरती मां ने नगर मंदिर में स्वीकार की।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सम्मेलन में निवेश और विकास के अवसरों पर विचार-मंथन के दिए निर्देश।