रामनगर में महिला से मारपीट व पिस्टल तानने का मामला, कोर्ट के आदेश पर भाजपा कार्यकर्ता व भाइयों पर मुकदमा दर्ज।

ख़बर शेयर करें -

रामनगर में महिला से मारपीट व पिस्टल तानने का मामला, कोर्ट के आदेश पर भाजपा कार्यकर्ता व भाइयों पर मुकदमा दर्ज।

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

रामनगर।
रामनगर कोतवाली क्षेत्र में एक महिला के साथ मारपीट, धमकी और हथियार दिखाकर डराने के गंभीर मामले में अदालत के निर्देश पर पुलिस ने भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता नदीम अख्तर तथा उनके भाइयों शैफुल्ला और फईम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह कार्रवाई पीड़िता निशा खान की शिकायत पर की गई है।

पीड़िता निशा खान के अनुसार, बीती 24 फरवरी की शाम वह अपने पति के साथ स्कूटी से खताड़ी क्षेत्र की ओर जा रही थीं। इसी दौरान एक स्विफ्ट कार चालक शैफुल्ला ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी, जिससे दोनों सड़क पर गिर गए। आरोप है कि हादसे के बाद जब पीड़िता ने विरोध किया तो शैफुल्ला ने अपने भाई नदीम अख्तर और फईम सहित अन्य लोगों को मौके पर बुला लिया।

यह भी पढ़ें 👉  धर्म के नाम पर ठगी नहीं चलेगी: सीएम धामी का सख़्त संदेश, ऑपरेशन कालनेमि तेज

निशा खान का आरोप है कि आरोपियों ने उनके पति के साथ मारपीट की और नदीम अख्तर ने पिस्टल निकालकर उनके पति के सिर पर तान दी तथा जान से मारने की धमकी दी। जब पीड़िता ने बीच-बचाव करने का प्रयास किया तो उसके साथ भी अभद्रता की गई।

यह भी पढ़ें 👉  दिव्यांग व कमजोर वर्ग तक अधिकारी खुद पहुँचें, घर-घर समाधान सुनिश्चित करें: सीएम धामी।

पीड़िता का कहना है कि घटना के बाद वह शिकायत लेकर कोतवाली रामनगर पहुंचीं, लेकिन उनकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद उन्होंने न्यायालय का रुख किया। मामले की सुनवाई के बाद अदालत ने पुलिस को मुकदमा दर्ज कर निष्पक्ष जांच के आदेश दिए।

अदालत के निर्देश पर कोतवाली रामनगर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 152(2), 126, 281, 351(3), 352 और 74 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी पहलुओं की निष्पक्ष जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  बास्केटबॉल में एम.पी. हिन्दू इंटर कॉलेज रामनगर की बड़ी उपलब्धि, 8 खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर।

वहीं दूसरी ओर, भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता नदीम अख्तर ने अपने और अपने भाइयों पर लगे सभी आरोपों को सिरे से खारिज किया है। उनका कहना है कि राजनीतिक और व्यक्तिगत रंजिश के चलते उन्हें झूठे मुकदमे में फंसाया जा रहा है।

फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच पूरी होने के बाद ही पूरे प्रकरण की वास्तविक स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।