पाटकोट में शराब की दुकान खोलने के विरोध में धरना प्रदर्शन का दूसरा दिन, महिलाओं ने रात्रि धरने की चेतावनी दी।

पाटकोट में शराब की दुकान खोलने के विरोध में धरना प्रदर्शन का दूसरा दिन, महिलाओं ने रात्रि धरने की चेतावनी दी।
ख़बर शेयर करें -

पाटकोट में शराब की दुकान खोलने के विरोध में धरना प्रदर्शन का दूसरा दिन, महिलाओं ने रात्रि धरने की चेतावनी दी।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

पाटकोट (रामनगर), 5 अप्रैल — पाटकोट गांव में प्रस्तावित सरकारी शराब की दुकान के खिलाफ चल रहा विरोध प्रदर्शन आज दूसरे दिन भी जारी रहा। धरने में स्थानीय ग्रामीणों के साथ-साथ विभिन्न संगठनों ने भी अपनी भागीदारी और समर्थन दर्ज कराया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में जसपुर के ऋषभ ने किया कमाल, प्रदेश में पाया 5वां स्थान

आज के धरने में महिला एकता मंच रामनगर से ललिता रावत और तुलसी जोशी, संयुक्त संघर्ष समिति से महेश जोशी, किसान संघर्ष समिति से ललित उत्प्रेति, और प्रगतिशील महिला एकता केंद्र से तुलसी छीम्वाल सहित कई सामाजिक संगठनों ने भाग लिया और खुलकर विरोध जताया।

उदय मेमोरियल स्कूल पाटकोट की प्रिंसिपल रूपा एवं पूरे स्टाफ ने भी धरने में पहुँचकर प्रदर्शनकारियों को अपना समर्थन दिया। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि इंद्र रावत जी ने भी मौके पर पहुँचकर विरोध को जायज ठहराया और कहा कि “यह निर्णय पूरी तरह गलत है। जहां गांव में बुनियादी सुविधाएं नहीं हैं, वहां शराब की दुकान खोलने की अनुमति देना प्रशासन की असंवेदनशीलता को दर्शाता है। सरकार को इस फैसले को तुरंत वापस लेना चाहिए।”

धरना दे रही महिलाओं ने ऐलान किया कि वे रात में भी धरने पर बैठेंगी। उन्होंने बताया कि जंगली जानवरों का खतरा बना रहता है, इसलिए वन विभाग से महिलाओं की सुरक्षा की मांग भी की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  कालाढूंगी में सड़क निर्माण बना मज़ाक, ठेकेदारों की मनमानी से जनता परेशान

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि यदि प्रशासन ने इस फैसले को नहीं बदला, तो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा।