ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025 की दिशा में SSP नैनीताल की बड़ी कार्यवाही, दो महिला तस्करों सहित कुल 04 नशा तस्कर गिरफ्तार, 200 नशीले इंजेक्शन व स्मैक बरामद।
उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक
नैनीताल, 5 अप्रैल 2025 –
मा0 मुख्यमंत्री जी के “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025” को मूर्त रूप देने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में जनपद नैनीताल पुलिस द्वारा नशा तस्करों पर कड़ी कार्यवाही जारी है। इसी क्रम में बीते दिन लालकुआं व हल्द्वानी क्षेत्रों में दो अलग-अलग अभियानों में कुल चार तस्करों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं।
लालकुआं क्षेत्र –
SOG और कोतवाली लालकुआं पुलिस की संयुक्त टीम ने सुभाष नगर बैरियर पर चेकिंग के दौरान रोडवेज बस (UP25FT-4177) से यात्रा कर रहे मोहम्मद अकरम हुसैन उर्फ मुला को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से एक थैले में छुपाकर ले जाए जा रहे कुल 200 नशीले इंजेक्शन बरामद किए गए।
बरामद नशीले इंजेक्शन –
-
Vulcan Buprenorphin (2ml) – 100
-
Pheniramine Maleat (Avil 10ml) – 75
-
Pakavil (Pheniramine Maleat) 10ml – 25
पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह यह इंजेक्शन बहेड़ी (बरेली) निवासी रिहान व मुस्तफा से खरीदकर लाया था। अभियुक्त के विरुद्ध NDPS एक्ट की धारा 8/22/29 में मामला दर्ज किया गया है।
गिरफ्तारी टीम:
SOG प्रभारी संजीत राठौड़, उ.नि. सोमेंद्र सिंह, कानि. दिलीप कुमार, आनंदपुरी, तरुण मेहता, संतोष बिष्ट, चन्दन बिष्ट।
हल्द्वानी क्षेत्र –
कोतवाली हल्द्वानी व एएनटीएफ की टीम ने रामलीला ग्राउंड, मंगलपड़ाव से चेकिंग के दौरान दो महिलाओं सहित तीन तस्करों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से कुल 6.50 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई।
गिरफ्तार आरोपी –
-
मोनिषा (24 वर्ष) – 3 ग्राम स्मैक
-
सरगम गंगवार (28 वर्ष) – 1.80 ग्राम स्मैक
-
सन्नी गंगवार (35 वर्ष) – 1.70 ग्राम स्मैक
इनके विरुद्ध एफआईआर संख्या 104/2025, धारा 8/21 NDPS एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है।
गिरफ्तारी टीम:
व0उ0नि0 रोहताश सिंह सागर, उ0नि0 कृपाल सिंह, कानि0 मनमोहन सिंह, राजेन्द्र जोशी, म0कानि0 राजेश्वरी नेगी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने जनपद के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को नशा तस्करों पर कठोरतम कार्यवाही करने के स्पष्ट निर्देश दिए हैं। नैनीताल पुलिस का यह अभियान ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025 को साकार करने की दिशा में एक मजबूत कदम है।
– मीडिया सेल, नैनीताल पुलिस










