उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व में वन्यजीव सप्ताह के तीसरे दिन हुआ वन्यजीव चित्रकला का आयोजन लगभग 200 से ज्यादा बच्चों ने किया प्रतिभाग. बता दें कि विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में हर वर्ष बड़े धूम धाम से वन्यजीव सप्ताह मनाया जाता है,जिस क्रम में आज पार्क प्रशासन द्वारा रामनगर के व आसपास के स्कूली छात्र छात्राओं के लियर वन्यजीव सप्ताह के तीसरे दिन वन्यजीव चित्रकला का आयोजन किया जिसमें 200से ज्यादा बच्चों ने प्रतिभाग किया. इस दौरान वन एवं वन्यजीवों के मानव के साथ जुड़ाव को समझाते हुए वन एवं वन्यजीवों को बचाने के प्रति विचारों से बच्चों को पार्क प्रशासन द्वारा अवगत कराया गया.
वहीं चित्रकला में शामिल बच्चों ने कॉर्बेट पार्क में रहने वाले विभिन वन्यजीवों के साथ ही पक्षियों के भी चित्र बनाये. वहीं इस विषय मे जानकारी देते हुए कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व के निदेशक धीरज पांडे ब ने बताया कि आज वन्यजीव सप्ताह के तीसरे दिन वन्यजीव चित्रकला का आयोजन किया जा रहा है।
जिसमे लगभग 200 से ज्यादा बच्चे प्रतिभाग कर रहे है.उन्होने कहां कि इसमें अव्वल आने वाले प्रतियोगियों को हमारे द्वारा वन्यजीव सप्ताह के अंतिम दिन 7 अक्टूबर को सम्मानित किया जाएगा.
