विश्व पर्यावरण दिवस पर आयुक्त दीपक रावत ने किया पौधारोपण, शहरी वनों और जनभागीदारी पर दिया बल।

विश्व पर्यावरण दिवस पर आयुक्त दीपक रावत ने किया पौधारोपण, शहरी वनों और जनभागीदारी पर दिया बल।
ख़बर शेयर करें -

विश्व पर्यावरण दिवस पर आयुक्त दीपक रावत ने किया पौधारोपण, शहरी वनों और जनभागीदारी पर दिया बल।

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

हल्द्वानी, विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आयुक्त कुमाऊँ एवं मा. मुख्यमंत्री के सचिव  दीपक रावत ने गुरुवार को कैंप कार्यालय हल्द्वानी में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने आमजन से पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक और सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की।

आयुक्त दीपक रावत ने कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस केवल एक प्रतीकात्मक दिवस नहीं, बल्कि एक प्रेरणा है – प्रकृति के प्रति हमारी जिम्मेदारी निभाने की। उन्होंने कहा कि कुमाऊँ मंडल में कुछ दिनों से वृक्षारोपण अभियान चल रहा है और राज्य की पहचान उसकी हरियाली और वनों से है, जिन्हें संरक्षित करना हम सभी की जिम्मेदारी है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में जनसेवा कैंपों का रिकॉर्ड, 459 कैंपों में 3.68 लाख से अधिक लोगों को मिला सीधा लाभ

उन्होंने शहरी वनों (Urban Forests) के विस्तार की आवश्यकता पर विशेष बल देते हुए कहा कि तेजी से बढ़ते शहरीकरण के कारण हरियाली सिमट रही है। ऐसे में शहरी क्षेत्रों में भी वन विकास को प्राथमिकता दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि पौधा यदि अपनी देखरेख में हो तो उसका संरक्षण और विकास बेहतर रूप से होता है।

यह भी पढ़ें 👉  हाईकोर्ट की सख्ती: ब्लॉगर ज्योति अधिकारी को आपत्तिजनक पोस्ट हटाने के आदेश, पाँच मामलों में सुनवाई।

जनभागीदारी को बताया जरूरी
आयुक्त रावत ने कहा कि शहरी वनों को बढ़ाने और पर्यावरण संरक्षण के लिए सरकारी प्रयासों के साथ-साथ आम जनता, सिविल सोसाइटी और स्वयंसेवी संगठनों की भागीदारी भी अत्यंत आवश्यक है। इसे एक जनअभियान के रूप में आगे बढ़ाया जाना चाहिए।

प्राकृतिक जीवनशैली की ओर लौटने का आह्वान
प्लास्टिक के अत्यधिक उपयोग पर चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे प्लास्टिक का उपयोग बंद कर पर्यावरण हितैषी विकल्प जैसे कपड़े के थैले अपनाएं। साथ ही, उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को इस अवसर पर कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए और उसकी देखभाल भी करनी चाहिए।

यह भी पढ़ें 👉  किसान की मौत के बाद जागा प्रशासन, रुद्रपुर डीएम कार्यालय में धरना, भूमि विवाद में जांच के आदेश।

कार्यक्रम के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट श्री ए.पी. बाजपेयी, उपजिलाधिकारी श्रीमती रेखा कोहली, तहसीलदार श्रीमती मनीषा बिष्ट सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।