“Heavy Rain Orange Alert: Schools and Anganwadi Centers Closed in Nainital, Bageshwar, and Champawat of Kumaon Region” “भारी बारिश के साथ ऑरेंज अलर्ट: कुमाऊं मंडल में नैनीताल, बागेश्वर और चंपावत में स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद”
उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक
कुमाऊं मंडल में ऑरेंज अलर्ट, नैनीताल, बागेश्वर और चंपावत में स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद” वहां बहुत बारिश के संभावना होने के कारण मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी और ऊधमसिंह नगर के लिए बारिश का येलो अलर्ट है।
मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार को कुमाऊं मंडल के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा और गरज, चमक के साथ बारिश हो सकती है। बागेश्वर, नैनीताल, और चंपावत में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका है, और कहीं-कहीं तीव्र बौछारों के साथ गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है।
इसलिए, नैनीताल, बागेश्वर, और चंपावत जिले के जिला प्रशासन ने बृहस्पतिवार को 12वीं तक के स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र को बंद रखने का फैसला किया है।