गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस पर हल्द्वानी में ‘हिंद की चादर’ विशेष व्याख्यान का आयोजन।

गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस पर हल्द्वानी में 'हिंद की चादर' विशेष व्याख्यान का आयोजन।
ख़बर शेयर करें -

गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस पर हल्द्वानी में ‘हिंद की चादर’ विशेष व्याख्यान का आयोजन।

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

हल्द्वानी। सिखों के नवें गुरु, हिंद की चादर श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के अवसर पर एक भारत श्रेष्ठ भारत की भावना को साकार करते हुए एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी के ऑडिटोरियम में विशेष व्याख्यान कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन उत्तराखंड सरकार तथा जिला पर्यटन विभाग द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  “कानून तोड़ने की भूल की तो सीधे सलाखों के पीछे भेजे जाओगे” — SSP डॉ. मंजूनाथ टीसी,  उपद्रवियों पर कसा शिकंजा, चप्पे-चप्पे पर पुलिस-PAC और अतिरिक्त बल तैनात।

कार्यक्रम में वक्ताओं ने गुरु तेग बहादुर जी के प्रेरणादायक जीवन, त्याग, और धार्मिक-सामाजिक एकता के संदेश पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि गुरु जी का महान बलिदान न केवल सिख इतिहास बल्कि पूरे राष्ट्र की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक धरोहर है। इस अवसर पर अतिथियों ने गुरु जी की शिक्षाओं को समाज में एकता, सद्भाव और मानवता को बढ़ावा देने का मार्गदर्शक बताया।

यह भी पढ़ें 👉  गौचर मेला हमारी सांस्कृतिक धरोहर का संवाहक, स्थानीय अर्थव्यवस्था को देता है मजबूती: मुख्यमंत्री धामी।

कार्यक्रम में उपस्थित श्रद्धालुओं एवं विद्यार्थियों ने गुरु जी के आदर्शों को आत्मसात करने और उनके संदेशों पर चलने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नैनीताल–उधमसिंह नगर के सांसद अजय भट्ट उपस्थित रहे। इसके अलावा, हेमकुंड साहिब ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं पूर्व अल्पसंख्यक आयोग अध्यक्ष नरेंद्र सिंह बिंद्रा, हल्द्वानी नगर निगम के महापौर गजराज सिंह बिष्ट, अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष इकबाल सिंह, गन्ना समिति के अध्यक्ष एवं शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी अमृतसर के डायरेक्टर प्रताप सिंह सिद्धू, जिला पर्यटन अधिकारी अतुल भंडारी, जिला अध्यक्ष प्रताप सिंह बिष्ट, एवं गुरुद्वारा सिंह सभा हल्द्वानी के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह चड्ढा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।