स्थानीय लोगों के द्वारा सर जॉर्ज एवरेस्ट को लेकर जिलाधिकारी के साथ एक बैठक का हुआ आयोजन।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
सर जॉर्ज एवरेस्ट में स्थानीय लोगों को निशुल्क प्रवेश को लेकर उप जिलाधिकारी कार्यालय में पर्यटन विभाग और स्थानीय लोगों की बैठक आयोजित की गई जिसमें स्थानीय लोगों के प्रवेश को लेकर चर्चा की गई और निर्णय लिया गया कि उच्च अधिकारियों से वार्ता कर स्थानीय लोगों को आवागमन के लिए निशुल्क प्रवेश दिया जाएगा बैठक में मौजूद लोगों ने कहा कि जॉर्ज एवरेस्ट में दुकान एवं निवास करने वाले लोगों को निशुल्क जाने की अनुमति दी जानी चाहिए साथ ही स्थानीय लोगों के लिए भी ऐसी व्यवस्था की जानी चाहिए।
इस मौके पर उप जिला अधिकारी नंदन कुमार ने कहा कि जॉर्ज एवरेस्ट में निवास करने वाले और व्यापारियों को निशुल्क जाने दिया।
इस मौके पर जिला पर्यटन अधिकारी सुशील नौटियाल ने बताया कि स्थानीय लोगों को निशुल्क जाने दिया जाएगा साथ ही कैबिनेट द्वारा इसका प्रस्ताव पारित किया गया है और पर्यटन विभाग द्वारा अपनी भूमि को 15 वर्षों के लिए लीज पर दिया गया है उन्होंने कहा कि यहां पर पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं और इससे स्थानीय लोगों को भी लाभ मिलेगा