पहाड़ की बेटी का परचम, बॉलीवुड और सशस्त्र बलों ने महिला एक्सीलेंस अवार्ड से नवाजा, शौर्य, सेवा और नारी शक्ति का भव्य संगम।

पहाड़ की बेटी का परचम, बॉलीवुड और सशस्त्र बलों ने महिला एक्सीलेंस अवार्ड से नवाजा, शौर्य, सेवा और नारी शक्ति का भव्य संगम।
ख़बर शेयर करें -

पहाड़ की बेटी का परचम, बॉलीवुड और सशस्त्र बलों ने महिला एक्सीलेंस अवार्ड से नवाजा, शौर्य, सेवा और नारी शक्ति का भव्य संगम।

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

मुंबई के प्रतिष्ठित मुकेश पटेल ऑडिटोरियम, जुहू में आयोजित ग्लोबल आइकॉनिक बिजनेस एंड एंटरटेनमेंट – सिक्स सिग्मा अवॉर्ड्स 2025 एक ऐतिहासिक और प्रेरणादायक शाम का गवाह बना। यह आयोजन उन विभूतियों का उत्सव था, जिन्होंने अपने साहस, सेवा भावना और राष्ट्रभक्ति से देश को गौरवान्वित किया है। इस गरिमामयी अवसर पर सिक्स सिग्मा हेल्थकेयर की एसोसिएट कंसल्टेंट डॉ. सपना बुढलाकोटी को ‘ग़ायबा सिक्स सिग्मा एक्सीलेंस अवार्ड 2025’ से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार उन्हें हाई-एल्टीट्यूड चिकित्सा सेवाओं में उनके असाधारण योगदान के लिए प्रदान किया गया। साथ ही, उन्हें ‘महाकुंभ मेडल’ से भी सम्मानित किया गया, जो महाकुंभ 2025 में समर्पित चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने वाले विशेषज्ञों को दिया जाता है।

सम्मान समारोह की भव्यता

इस गौरवशाली क्षण के साक्षी बने प्रसिद्ध गायक उदित नारायण, एयर वाइस मार्शल मनोज मेहरा और भारतीय नौसेना के कप्तान, जिन्होंने मिलकर डॉ. सपना को इस प्रतिष्ठित सम्मान से नवाजा। कार्यक्रम में बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार प्रेम चोपड़ा, फरीदा जलाल, इला अरुण और सिमरत कौर भी उपस्थित रहे, जिन्होंने इस आयोजन की भव्यता को और बढ़ाया। इस ऐतिहासिक समारोह में 1158 से अधिक लोगों ने भाग लिया। इस आयोजन को सफल बनाने में अदा खान, सिक्स सिग्मा हेल्थकेयर के डॉ. प्रदीप भारद्वाज और आयोजक हर्ष गुप्ता का विशेष योगदान रहा।

डॉ. सपना बुढलाकोटी : एक प्रेरणादायक व्यक्तित्व

मूल रूप से नैनीताल – भवाली की निवासी डॉ. सपना बुढलाकोटी पिछले 5 वर्षों से सिक्स सिग्मा-माउंटेन मेडिसिन सोसाइटी के साथ मिलकर हाई-एल्टीट्यूड चिकित्सा सेवाओं में उल्लेखनीय योगदान दे रही हैं। उन्होंने केदारनाथ, बद्रीनाथ, तुंगनाथ, मध्यमहेश्वर और अमरनाथ जैसे अत्यंत दुर्गम क्षेत्रों में चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराकर लाखों श्रद्धालुओं और यात्रियों के लिए जीवनदायिनी भूमिका निभाई है।

उल्लेखनीय उपलब्धियां:

इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज राष्ट्रीय कीर्तिमान
भारतीय सेना, आईटीबीपी, एयरफोर्स और आर्मी हाई-एल्टीट्यूड वॉरफेयर स्कूल, गुलमर्ग से विशेष प्रशिक्षण प्राप्त
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री द्वारा विशेष सम्मान
हाई-एल्टीट्यूड चिकित्सा सेवाओं में स्वर्ण पदक विजेता

डॉ. सपना का संदेश

डॉ. सपना ने अपनी सफलता का श्रेय डॉ. प्रदीप भारद्वाज और डॉ. अनीता भारद्वाज को देते हुए कहा—

“जब सेवा धर्म बन जाए, जब कर्म कर्तव्य बन जाए, तब राष्ट्र निर्माण अपने सर्वोच्च शिखर पर पहुंच जाता है। यह पुरस्कार सिर्फ मेरा व्यक्तिगत सम्मान नहीं, बल्कि उन सभी वीरों और समर्पित चिकित्सकों का सम्मान है, जो विषम परिस्थितियों में भी राष्ट्र सेवा के लिए तत्पर रहते हैं। हाई-एल्टीट्यूड चिकित्सा और महाकुंभ जैसे पवित्र आयोजनों में मेडिकल सेवा देना चुनौतीपूर्ण होता है, लेकिन जब सही मार्गदर्शन और टीम वर्क साथ हो, तो असंभव भी संभव हो जाता है।”

समाप्ति

डॉ. सपना बुढलाकोटी की यह उपलब्धि उत्तराखंड और पूरे भारत के लिए गर्व का विषय है। उनकी यह सफलता देश की हर उस बेटी के लिए प्रेरणा है, जो अपने साहस, सेवा और समर्पण से देश का नाम रोशन करने का सपना देखती है।