पत्नी के छोड़कर जाने से दुखी पति ने किया आत्महत्या का प्रयास, नशे में धुत पति ट्रांसफार्मर पर चढ़ गया।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर –  प्रधान संपादक

तमिलनाडु के तिरुवल्लूर से रोगटे खड़े करने वाला वीडियो सामने आया है। पत्नी के छोड़कर जाने से दुखी पति ने आत्महत्या का प्रयास किया। नशे में धुत पति ट्रांसफार्मर पर चढ़ गया हाई वोल्टेज तार को पकड़ लिया। तार छूते ही तेज चिंगारी निकली और युवक जमीन पर आ गिरा। गंभीर रूप से झुलसे युवक का अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल, घटना बुधवार को तिरुवल्लूर के चिन्नमंगोडु में हुई. घरेलू झगड़े के बाद 33 साल के धर्मदुराई की पत्नी रोजा ने उसे छोड़ दिया था और पति से अलग होकर वह रेड्डीपलायम गांव में रहने लगी थी, पत्नी के जाने के बाद से धर्मदुराई बहुत परेशान चल रहा था।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊँ SOTF की बड़ी कार्रवाई — काशीपुर में नशे के कारोबार पर शिकंजा।

 

 

 

धर्मदुराई का मानना था कि उसके साले पत्नी को भड़का रहे हैं. वह कई बार पत्नी के भाइयों के शिकायत करने के लिए अरमबक्कम पुलिस थाने गया। उसका पुलिस से कहना था कि पत्नी रोजा को वापस लाया जाए. वह पत्नी के साथ रहना चाहता है। बुधवार को भी वह अपनी इसी मांग को लेकर अरमबक्कम पुलिस थाने पहुंचा था। वह नशे में धुत था, इसलिए पुलिसकर्मियों ने उसे थाने के प्रतीक्षालय में बैठने का बोल दिया। मगर, वहां बैठने की जगह धर्मदुराई थाने से निकलकर सामने लगे बिजली के ट्रांसफार्मर पर चढ़ गया।

यह भी पढ़ें 👉  खोए मोबाइल वापस मिलने पर खुशी से झूमे लोग — नैनीताल पुलिस का धन्यवाद किया।

 

 

घटना की जो वीडियो सामने आया है उसमें देखा जा सकता है कि धर्मदुराई ट्रांसफार्मर पर चढ़ा हुआ है। नीचे तीन पुलिसकर्मी खड़े हैं साथ ही अन्य लोग भी खड़े हुए हैं। सभी धर्मदुराई को ट्रांसफार्मर से नीचे उतने का बोल रहे हैं। नीचे खड़ी महिलाएं चीख रही हैं, लेकिन धर्मदुराई पर किसी के कहने का कुछ भी असर नहीं हो रहा है। फिर अचानक से वह अपने उठाता है और हाई वोल्टेज करंट के तारों को छू लेता है।

यह भी पढ़ें 👉  करवाचौथ की खरीददारी के दौरान बुआ-भतीजी चोर गैंग गिरफ्तार — पुलिस ने 2 घंटे में किया खुलासा।

 

 

जैसे ही वह तार को छूता है तो तेज चिंगारी निकलती है और धर्मदुराई को तेज करंट लगता है. उसका शरीर अकड़ जाता है और फिर से वह तारों के संपर्क आता है। एक बार फिर तेज करंट का झटका लगते ही धर्मदुराई जमीन पर आ गिरता है।

 

अरमबक्कम थाने के पुलिसकर्मी तत्काल गंभीर झुलसे हुए धर्मदुराई को इलाज के लिए एलावुर अस्पताल लेकर पहुंची थी। उसकी हालत के देखते हुए बाद में किलपौक सरकारी अस्पताल रेफर कर दिया गया। यहां उसका इलाज चल रहा है. डॉक्टरों का कहना है कि उसकी हालत नाजुक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *