रामनगर: टांडा में सड़क हादसा, 12 साल की बच्ची की दर्दनाक मौत

ख़बर शेयर करें -

रामनगर: टांडा में सड़क हादसा, 12 साल की बच्ची की दर्दनाक मौत

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

रामनगर। रामनगर के टांडा क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में 12 साल की मासूम बच्ची की जान चली गई। हादसा उस वक्त हुआ जब एक बोलेरो वाहन ने उसे टक्कर मार दी। स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और बच्ची को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  भूस्खलन प्रभावित बलियानाला क्षेत्र का शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने किया निरीक्षण, ट्रीटमेंट कार्यों में तेजी लाने के निर्देश।

घटना की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बोलेरो वाहन को कब्जे में ले लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  हरियाणा के युवकों की स्टंटबाजी पहुंची पुलिस तक, माफी के साथ कानूनी कार्रवाई।

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सड़क सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।