नगर पालिका परिषद टांडा की चेयर पर्सन मेहनाज जहां वाह अध्यक्ष पति प्रतिनिधि मकसूद लाला साहब ने टांडा बिजली विभाग के लाइनमैन ओं को किया सम्मानित।

ख़बर शेयर करें -

नाज़िम कुरेशी– संवाददाता

नगर पालिका परिषद टांडा की चेयर पर्सन मेहनाज जहां वाह अध्यक्ष पति प्रतिनिधि मकसूद लाला साहब ने टांडा बिजली विभाग के लाइनमैन ओं को किया सम्मानित गर्मी की तपती धूप वाह बरसात मैं भी 24 घंटे मेहनत और लगन से सभी लाइनमैन अपनी जान जोखिम में डालकर अपना कार्य करते हैं और टांडा नगर की जनता को सहुलत पहुंचाते हैं इसलिए अध्यक्ष पति प्रतिनिधि मकसूद लाला साहब ने बिजली विभाग टांडा के सभी लाइन मेनो से खुश होकर उनको पुरस्कार भेंट कर उनको सम्मानित किया लाइनमैन अध्यक्ष मसरूर अहमद लाल अंकल मोहम्मद आरिफ वली इंडियन मोहम्मद रियासत सोनू ओर जसवंत सभी ने खुश होकर अध्यक्ष पति प्रतिनिधि  मकसूद लाला साहब की जमकर प्रशंसा की और वहां पर मौजूद टांडा नगर की जनता ने अध्यक्ष पति मकसूद लाला साहब के इस कार्य की खूब सराहना की और कहा आज से पहले ऐसा काम पूर्व चेयरमैन ओ ने नहीं किया जिस तरह के कार्य अध्यक्ष पति मकसूद लाला साहब के कार्यकाल में हुए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  तरुण ताइक्वांडो एकेडमी का शानदार प्रदर्शन — 32वीं राज्य ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में 1 स्वर्ण व 3 कांस्य पदक।

चाहे वह विकास कार्य हो या सम्मानित करने के कार्य हो जिस तरह फुटबॉल टूर्नामेंट के अंदर पिछले 50 साल पहले के खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया हो या व्यापार मंडल के पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया हो या पत्रकार बंधुओं को सम्मानित किया गया हो या बाहर से आए मेहमानों को सम्मानित किया गया यह सभी विशेष कार्य अध्यक्ष पति प्रतिनिधि  मकसूद लाला साहब के कार्यकाल में देखने को मिले जिससे टांडा नगर की जनता ने खुश होकर जमकर तारीफ की मुशायरे में मौजूद टांडा नगर की सम्मानित जनता नगर पालिका परिषद टांडा की चेयर पर्सन मेहनाज जहां व प्रतिनिधि मकसूद लाला साहब वाह उप प्रतिनिधि हाजी मोहम्मद यामीन साहब नगर पालिका परिषद टांडा की चेयर पर्सन मेहनाज जहां के सभी कार्यकर्ता व मुशायरे की सदारत कर रहे हाजी अब्दुल अलीम शमा बीड़ी वाले और और नुमाइश मेला कमेटी व बाहर से आए सभी मेहमान मौके पर मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *