गश्त के दौरान चोरी की योजना बना रहे हैं, तीन आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफतार।

ख़बर शेयर करें -

रोशनी पाण्डेय सह – सम्पादक

रुद्रपुर –  कोतवाली पुलिस ने गश्त के दौरान चोरी की योजना बना रहे हैं, तीन आरोपियों को गिरफतार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी करने का सामान और एक बाइक बरामद की है। पुलिस ने तीनों युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली पुलिस के उप निरीक्षक अशोक काडपाल अपने हमराही पुलिस कर्मियों के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इसी बीच देर रात साढ़े ग्यारह बजे शिमला पिस्तौर में एक बंद पड़े मकान के पास एक बाइक खड़ी दिखाई दी। सुनसान जगह बाइक खड़ी होने पर पुलिस को संदेह हुआ और पुलिस ने आसापास खोजबीन की तो बंद पड़े मकान से हल्की रोशनी दिखाई दी।

यह भी पढ़ें 👉  प्रशासनिक फेरबदल : कई आईएएस, आईएफएस और राज्य सेवा अधिकारियों का तबादला।

 

जहां कुछ लोग चोरी की योजना बनाते हुए सुनाई दिए। जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर मकान के अंदर जाकर देखा तो तीन युवक बैठें हुए थे।जो पुलिस को देखकर घबरा गये। उन्होंने वहां से भागने का प्रयास किया। पुलिस ने घेराबंदी कर इन्हें दबोच लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपित युवकों ने अपना नाम बगवाड़ा भट्ठा निवासी अजय साहनी,व करन गोस्वामी और बंद ईपुरा निवासी हरपाल बताया। तलाशी लेने पर पुलिस ने इनके कब्जे से एक चाबी का गुच्छा,सब्बल,व मोबाइल फोन बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *