पी एन जी महाविद्यालय रामनगर, नैनीताल की असिस्टेंट प्रोफेसर डा ऋचा पुनेठा विगत 6 दिनों से लापता, परिजनों की इनाम की घोषणा।

ख़बर शेयर करें -

पीएनजी महाविद्यालय रामनगर, नैनीताल की असिस्टेंट प्रोफेसर डा ऋचा पुनेठा विगत 6 दिनों से लापता, परिजनों की इनाम की घोषणा।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी ने नैनीताल में मॉर्निंग वॉक के दौरान जनता से की मुलाकात, नैना देवी मंदिर का निरीक्षण

 

पी एन जी महाविद्यालय रामनगर, नैनीताल की असिस्टेंट प्रोफेसर डा ऋचा पुनेठा जी विगत 6 दिनों से लापता हैं। पुलिस व परिवारजनों के अथक प्रयासों के बाबजूद अभी तक उनका कोई पता नहीं लग पाया है। उनके परिवारजनों द्वारा उनको खोजने वाले को 25 हजार का नगद ईनाम की घोषणा भी कर दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  UPNL कर्मचारियों के हित में सरकार का ऐतिहासिक निर्णय, समान वेतन का मार्ग साफ

 

 

कृपया सहायता करें।पता लगने पर स्थानीय पुलिस अथवा इस मोबाइल नंबर पर सूचित करें*…
*मनीष पुनेठा,भाई*,
*70553 91912*