अनियमितता मिलने पर 04 स्पा सेंटरों पर पुलिस की कार्रवाई, 40,000 रुपये का जुर्माना।

ख़बर शेयर करें -

अनियमितता मिलने पर 04 स्पा सेंटरों पर पुलिस की कार्रवाई, 40,000 रुपये का जुर्माना।

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

हल्द्वानी: जनपद नैनीताल में पुलिस प्रशासन द्वारा होटलों और स्पा सेंटरों की नियमित चेकिंग के निर्देशों के तहत एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम ने बीते दिवस हल्द्वानी में कई स्पा सेंटरों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान चार स्पा सेंटरों में अनियमितताएँ पाए जाने पर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई।

यह भी पढ़ें 👉  मोहन सिंह बिष्ट बने मुख्य प्रशासनिक अधिकारी।

जिन स्पा सेंटरों पर कार्रवाई हुई, वे हैं:

  1. Relax The Professional Spa

  2. The Cloud Nine Luxury Spa

  3. Seven Heaven Spa

  4. Angel Unisex Spa

इन सेंटरों में विजिटर रजिस्टर में ग्राहकों का पूरा विवरण दर्ज न होने, उनकी आईडी का सत्यापन न करने और कर्मचारियों का सत्यापन न कराने जैसी अनियमितताएँ पाई गईं। जिसके चलते धारा 52(3)83 पुलिस एक्ट के तहत प्रत्येक स्पा सेंटर पर ₹10,000 का जुर्माना लगाया गया, कुल मिलाकर ₹40,000 का चालान किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी नैनीताल ने पुलिस लाइन में परेड कर पुलिस कर्मियों की दक्षता का किया आंकलन।

पुलिस टीम में शामिल अधिकारी:

  • उप-निरीक्षक मञ्जू ज्याला (प्रभारी, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल)

  • हेड कांस्टेबल गीता कोठरी

  • कांस्टेबल महेंद्र भोज

  • महिला कांस्टेबल लता, दीपा सिंह, इंदिरा जोशी

 

एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने सभी थाना प्रभारियों और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम को निर्देश दिए हैं कि जनपद में स्थित होटलों और स्पा सेंटरों की नियमित जांच की जाए और किसी भी तरह की अवैध गतिविधि मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाए।

यह भी पढ़ें 👉  मण्डी परिषद अध्यक्ष डॉ. अनिल कपूर डब्बू ने किया औचक निरीक्षण, अनुशासनहीन कर्मचारियों पर गिरी गाज।

पुलिस का सख्त संदेश:

पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया कि यदि भविष्य में भी अनियमितताएँ पाई जाती हैं तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यह कदम कानून-व्यवस्था बनाए रखने और आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए उठाया गया है।

– मीडिया सेल, नैनीताल पुलिस