एसएसपी नैनीताल ने पुलिस लाइन में परेड कर पुलिस कर्मियों की दक्षता का किया आंकलन।

ख़बर शेयर करें -

एसएसपी नैनीताल ने पुलिस लाइन में परेड कर पुलिस कर्मियों की दक्षता का किया आंकलन।

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

नैनीताल। जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रहलाद नारायण मीणा ने आज पुलिस लाइन नैनीताल में परेड का आयोजन कर पुलिस कर्मियों की शारीरिक दक्षता, अनुशासन और संसाधनों की स्थिति का गहन निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को विभिन्न महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए।

परेड एवं निरीक्षण के मुख्य बिंदु:

➡️ शारीरिक दक्षता और अनुशासन: पुलिस कर्मियों की शारीरिक फिटनेस का आंकलन करने के लिए परेड कराई गई। शस्त्र अभ्यास और ड्रिल का भी अभ्यास कराया गया।

यह भी पढ़ें 👉  कालाढूंगी में सड़क निर्माण बना मज़ाक, ठेकेदारों की मनमानी से जनता परेशान

➡️ साफ-सफाई पर जोर: एसएसपी ने पुलिस लाइन परिसर, कार्यालयों और भोजनालय का निरीक्षण किया। प्रतिसार निरीक्षक को साफ-सफाई दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए।

➡️ फिटनेस को प्राथमिकता: सभी पुलिस कर्मियों की AER व CER लगाना अनिवार्य किया गया। साथ ही, उनकी फिटनेस के लिए नियमित पीटी और परेड कराने के निर्देश दिए गए।

➡️ व्यायामशाला का निरीक्षण: पुलिस लाइन में स्थित व्यायामशाला का निरीक्षण कर उपकरणों की स्थिति और व्यवस्थाओं की जांच की गई।

यह भी पढ़ें 👉  भ्रामक वीडियो वायरल करने पर SSP नैनीताल का एक्शन, आरोपी पर ₹10,000 जुर्माना।

➡️ वाहनों की जांच: परिवहन शाखा में उपलब्ध वाहनों के ईंधन, बैटरी, टायर व अन्य उपकरणों का निरीक्षण किया गया। प्रभारी परिवहन शाखा को वाहनों के समय पर मेंटेनेंस के निर्देश दिए गए।

➡️ राशन शॉप और कैंटीन: राशन शॉप व सीपीसी कैंटीन में गुणवत्ता युक्त खाद्य एवं घरेलू सामग्री उपलब्ध कराने पर जोर दिया गया।

➡️ भोजन की गुणवत्ता: भोजनालय में कर्मचारियों को पौष्टिक आहार उपलब्ध कराने, ताजी सब्जियों और अनाज के उपयोग पर बल दिया गया। मैस डाइट को न्यूनतम दरों पर लाने का प्रयास करने के निर्देश दिए गए।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर कांग्रेस जन ने पहलगाम आतंकी हमले में मृतकों को दी श्रद्धांजलि।

परेड में मौजूद अधिकारी:

इस अवसर पर एसपी क्राइम/ट्रैफिक डॉ. जगदीश चंद्र, एसपी सिटी हल्द्वानी प्रकाश चंद्र, सीओ लालकुआं श्रीमती दीपशिखा अग्रवाल, सीओ भवाली प्रमोद कुमार साह, सीओ रामनगर सुमित पांडे, सीओ सिटी हल्द्वानी नितिन लोहनी, सीएफओ नैनीताल नरेंद्र सिंह कुंवर, प्रतिसार निरीक्षक भगवत सिंह राणा समेत अन्य थाना प्रभारी और अधीनस्थ पुलिस बल उपस्थित रहा।

नैनीताल पुलिस मीडिया सेल।