पाटकोट में शराब ठेके के विरोध में महिलाओं का धरना 41वें दिन भी जारी, शासन-प्रशासन पर लगाया अनदेखी का आरोप, पुलिस और आबकारी विभाग की मिलीभगत का भी दावा।

पाटकोट में शराब ठेके के विरोध में महिलाओं का धरना 41वें दिन भी जारी, शासन-प्रशासन पर लगाया अनदेखी का आरोप, पुलिस और आबकारी विभाग की मिलीभगत का भी दावा।
ख़बर शेयर करें -

पाटकोट में शराब ठेके के विरोध में महिलाओं का धरना 41वें दिन भी जारी, शासन-प्रशासन पर लगाया अनदेखी का आरोप, पुलिस और आबकारी विभाग की मिलीभगत का भी दावा।

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

रामनगर। पाटकोट गांव में शराब की दुकान खोलने के विरोध में महिलाओं का धरना रविवार को 41वें दिन भी जारी रहा। महिलाओं ने आरोप लगाया कि तमाम चेतावनियों और ज्ञापनों के बावजूद शासन-प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस और लिखित कार्यवाही नहीं की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  मानसखंड क्षेत्र में यातायात सुधार के लिए बाईपास और वैकल्पिक मार्गों पर तेज़ी से काम

धरना दे रही महिलाओं ने आबकारी विभाग और पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए। उनका कहना है कि ठेकेदार के लोग गांव के युवाओं को मोटा लालच देकर शराब की दुकान खोलने के लिए मनाने का प्रयास कर रहे हैं, और यह सब पुलिस व आबकारी विभाग की मिलीभगत से हो रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  *🇮🇳 नैनीताल पुलिस के तत्वावधान में 77वें गणतन्त्र दिवस की भव्य परेड, आयुक्त कुमाऊँ रहेंगे मुख्य अतिथि* *रैतिक परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भव्य प्रस्तुति* *SSP डॉ. मंजूनाथ टी.सी. ने की जनसहभागिता की अपील*

महिलाओं ने आरोप लगाया कि पुलिस द्वारा गांव में आकर उन्हें डराया-धमकाया जा रहा है। कहा जा रहा है कि शराब दुकान न खुलने से जो नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई अब उन्हें करनी होगी। ग्रामीण महिलाओं ने इसे सामाजिक माहौल को खराब करने और विरोध करने वालों को डराने की साजिश बताया।

यह भी पढ़ें 👉  हरिद्वार में गायत्री परिवार के शताब्दी समारोह का शुभारंभ, मुख्यमंत्री धामी व केंद्रीय मंत्री शेखावत हुए शामिल।

धरने में शामिल महिलाओं में अंजलि बोस, पूनम रावत, कविता मेहरा, दीपा मेहरा, लीला मेहरा, गुड्डी मेहरा सहित कई अन्य महिलाएं मौजूद रहीं। उनका कहना है कि जब तक ठेका निरस्त नहीं किया जाता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।