पुलिस ने डोरीलाल हत्याकांड का खुलासा करते हुए मृतक के आरोपी दोस्त को किया गिरफ्तार।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर –  प्रधान संपादक

उधम सिंह नगर के किच्छा में पुलिस ने डोरीलाल हत्याकांड का खुलासा करते हुए मृतक के आरोपी दोस्त को गिरफ्तार कर लिया। शराब पीने के बाद हुई मामूली कहासुनी के बाद दोस्त ने ही दोस्त की हत्या कर दी थी। फिलहाल किच्छा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद न्यायालय में पेश करने की कार्यवाही शुरू कर दी है। किच्छा कोतवाली अंतर्गत वार्ड नंबर 7 में शनिवार की सुबह प्लास्टिक के बोरे में एक 42 वर्षीय व्यक्ति का शव बरामद होने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। स्थानीय लोगों की सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने मृतक की पहचान वार्ड 7 निवासी डोरीलाल के रूप में की थी। पुलिस के अनुसार मृतक डोरीलाल और साबिर दोनों गहरे मित्र थे और कई वर्षों से दोनों साबिर के मकान में रहते थे।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी बोले — सतत विकास और सामाजिक न्याय की दिशा में उत्तराखंड बनेगा मॉडल स्टेट

 

 

 

बताया जा रहा है कि पारिवारिक विवाद के चलते साबिर तथा डोरीलाल की पत्नी एवं बच्चे कई वर्षों पूर्व उन्हें छोड़कर अपने मायके चले गए थे। पुलिस क्षेत्राधिकारी ओम प्रकाश शर्मा ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि 22 / 23 फरवरी की रात को मामूली विवाद के बाद कहासुनी होने पर साबिर में अपने ही घर में डोरीलाल की हत्या कर दी थी। डोरीलाल की मौत के बाद 2 दिन तक साबिर ने उसके शव को अपने घर में छुपाए रखा और शव से बदबू आने पर 25 फरवरी की सुबह तड़के शव को प्लास्टिक की बोरी में डालकर गेहूं के खेत में फेंक दिया।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के आदेश पर सुशील कुमार बने रामनगर के नए थाना प्रभारी।

 

 

 

घटना के बाद साबिर ने अपने घर में ताला लगाया और मौके से फरार हो गया। पुलिस ने सूचना के आधार पर आरोपी साबिर को गिरफ्तार करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *