रोशनी पाण्डेय – सह सम्पादक

दिनाँक 3/11/2022 को ट्रांजिट कैम्प थाने में मोटरसाइकिल व साइकिल चोरी होने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया गया था। श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार वाहन चोरी व साइकिल चोरी के अनावरण हेतु पुलिस टीम का गठन किया। पुलिस टीम द्वारा श्याम प्रताप सिंह, अर्जुन गंगवार, हेम चन्द्र आर्या व गौरव गंगवार के कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल के अतिरिक्त अन्य मोटरसाइकिल व साइकिल बरामद की गई।
बरामदा माल
1- मो0 सा0 UK06AN4053 चेसिस नंबर MBUHAROBZHHEB 107
2; मो0 सा0 UKO6R-34609fa447 MBLHA10EZBH808166
3. 03 अदद साईकिल
