पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
रामनगर, 7 जून 2025: रामनगर कोतवाली पुलिस ने हत्या के प्रयास में शामिल 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जिनमें मुख्य आरोपी सहित अन्य भी शामिल हैं।
घटना के अनुसार, 7 जून को शाम 5:40 बजे गैस गोदाम के पास कुछ युवकों ने मुकुल आर्या को हत्या की नियत से गोली मारी थी। इस घटना में घायल मुकुल आर्या की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और घटना के बाद पुलिस टीम द्वारा तेज़ी से कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।
पुलिस द्वारा किए गए जांच और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मुख्य आरोपी ईशान उर्फ पव्वा सहित 4 अन्य आरोपियों को पिरुमदारा क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त तमंचा, जिंदा कारतूस, खोखा कारतूस और 2 स्कूटी भी बरामद की हैं।
गिरफ्तार अभियुक्त:
1. ईशान उर्फ पव्वा (निवासी – शक्तिनगर)
2. फर्दीन (निवासी – तेलीपुरा रोड)
3. मौ0 फारूख (निवासी – खताड़ी)
4. मौ0 बिलाल (निवासी – खताड़ी)
5. अर्श (निवासी – शक्तिनगर)
पुलिस टीम द्वारा की गई इस सफल कार्रवाई से क्षेत्र में अपराध की रोकथाम में मदद मिलेगी और पुलिस की तत्परता की सराहना की जा रही है। घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों की तलाश जारी है।
बरामद सामान:
01 अदद तमंचा
01 जिन्दा कारतूस व 01 खोखा कारतूस (315 बोर)
02 स्कूटी (नं. UK 19 B 2215 और UK 18 B 0846)
रामनगर पुलिस की टीम की कार्रवाई की सराहना की जा रही है, जिसमें प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार सैनी और क्षेत्राधिकारी सुमित पांडे के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अहम भूमिका निभाई।
पुलिस टीम में शामिल अधिकारी:
व0 उ0 नि0 मनोज सिह नयाल
उ0 नि0 जोगा सिंह
उ0 नि0 तारा सिंह राणा
कानि0 विपिन शर्मा
कानि0 संजय सिंह
कानि0 विजेन्द्र सिंह
कानि0 मौ0 राशिद

