“उत्तराखंड के प्रतिभावान छात्रों को मिला बड़ा मंच, सम्मानित हुए राजनाथ सिंह और धामी के हाथों”

"उत्तराखंड के प्रतिभावान छात्रों को मिला बड़ा मंच, सम्मानित हुए राजनाथ सिंह और धामी के हाथों"
ख़बर शेयर करें -

“उत्तराखंड के प्रतिभावान छात्रों को मिला बड़ा मंच, सम्मानित हुए राजनाथ सिंह और धामी के हाथों”

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

देहरादून।
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को देहरादून स्थित एक होटल में आयोजित “अमर उजाला संवाद” कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर दोनों वरिष्ठ नेताओं ने शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया।

यह भी पढ़ें 👉  सनसनीखेज घटनाएं: युवक को बंधक बनाकर फिरौती की मांग, कुत्ते के भौंकने पर दंपती पर फायरिंग — तीन आरोपी गिरफ्तार।

कार्यक्रम के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने युवाओं को राष्ट्र निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया, वहीं मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने राज्य सरकार की विभिन्न छात्र हितैषी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार युवाओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और बेहतर अवसर उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयासरत है।

यह भी पढ़ें 👉  टांडा चौराहे के पास युवक का शव मिलने से हड़कंप, पोस्टमार्टम के बाद मौत का कारण होगा स्पष्ट।

कार्यक्रम में पत्रकारिता, शिक्षा और सामाजिक क्षेत्र से जुड़ी प्रमुख हस्तियों की उपस्थिति भी रही।