उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

उधम सिंह नगर जिले की पुलभट्टा थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलभट्टा थाना पुलिस की टीम ने फरार चल रहे 25000/- के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। तमंचे के साथ डिस्को करने का वीडियो वायरल करने वाले युवक को भी पुलिस ने अवैध तमंचे के साथ दबोच लिया। अभियान के तहत पुलभट्टा पुलिस ने कार्यवाही करते हुए सट्टे की खाईबाड़ी करते एक युवक को हजारों की नकदी के साथ गिरफ्तार किया है। पुलभट्टा थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम ने उधम सिंह नगर जिले के कई थानों में दर्ज मुकदमे के आरोपी को सूचना के आधार पर दबोच लिया।
पकड़ा गया आरोपी अपना नाम और धर्म बदल कर ग्राम सिरौली कला में गोपनीय तरीके से निवास कर रहा था। थाना पुलिस की टीम ने पकड़े गए आरोपियों के पास से 12 बोर का एक अवैध तमंचा, चार जिंदा कारतूस, दो अवैध चाकू, 23 लीटर अवैध शराब सहित करीब 2100 रुपए की नगदी बरामद की है। पुलभट्टा थाने में मामले का खुलासा करते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर फरार एवं इनामी बदमाशों की धरपकड़ तथा अवैध रूप से शस्त्रों की खरीद-फरोख्त, सट्टे एवं शराब के कारोबार पर रोक लगाने के लिए पुलिस द्वारा अभियान चलाया जा रहा है।
सीओ ओम प्रकाश शर्मा ने बताया कि अभियान आगे भी जारी रहेगा और अवैध कार्यों में लिप्त आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।













