कमरा न देने पर भड़का गुस्सा, होटल कर्मचारी की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
रामनगर, 28 जून 2025:
रामनगर के रानीखेत रोड स्थित ओम होटल में शुक्रवार देर रात एक सनसनीखेज वारदात सामने आई। होटल में काम करने वाले कर्मचारी की उसी होटल में रुके एक व्यक्ति ने बेरहमी से हत्या कर दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, होटल के मालिक बलवन्त सिंह नेगी ने थाने में सूचना दी कि होटल में कार्यरत चन्दन पाठक पुत्र गंगा दत्त पाठक (उम्र 50 वर्ष) निवासी पाटकोट, हाल निवासी लखनपुर, रामनगर की किसी व्यक्ति ने हत्या कर दी है और आरोपी अभी भी होटल परिसर में मौजूद है।
सूचना पर थाना रामनगर में एफआईआर संख्या 240/25, धारा 103(1) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार सैनी के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जहां होटल के रिसेप्शन पर चारपाई पर चन्दन पाठक का रक्तरंजित शव पड़ा मिला। उसी चारपाई पर एक अन्य व्यक्ति भी पड़ा था जिसके शरीर और कपड़ों पर खून लगा था।
दोनों को तत्काल सीएचसी रामनगर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने चन्दन पाठक को मृत घोषित कर दिया। मौके पर मिले व्यक्ति की पहचान चन्दन पुत्र मोहन सिंह रावत (उम्र 37 वर्ष), मूल निवासी भिक्यासैन, अल्मोड़ा एवं वर्तमान निवासी महेश नगर, अंबाला (हरियाणा) के रूप में हुई।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह अंबाला में नौकरी करता है और कल रामनगर आया था। उसने अपने मित्र के साथ शराब पी और अंबाला लौटने से पहले कुछ घंटे होटल में आराम करना चाहा। जब वह ओम होटल पहुंचा और कमरे की मांग की, तो रिसेप्शन पर मौजूद चन्दन पाठक ने उसे शराबी कहकर गालियां दीं और कमरा देने से मना कर दिया। गुस्से में आकर आरोपी ने उसकी बेरहमी से पिटाई की, जिससे उसकी मौत हो गई।
घटना के बाद आरोपी डर के मारे वहीं लेट गया और बेहोशी का नाटक करने लगा। पुलिस ने उसे मौके से गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ के बाद न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है।
गिरफ्तारी टीम में शामिल अधिकारीगण:
-
SHO अरुण कुमार सैनी
-
व0उ0नि0 मौ0 यूनुस
-
व0उ0नि0 द्वितीय मनोज नयाल
-
उ0नि0 तारा सिंह राणा
-
उ0नि0 जोगा सिंह
-
उ0नि0 धर्मेन्द्र कुमार
-
हे0का0 तालिब हुसैन
-
का0 संजय सिंह
-
का0 संजय कुमार
-
का0 विजेन्द्र सिंह
-
का0 गोविन्द सिंह

