ट्रांजिट कैम्प क्षेत्र में हुए गैस रिसाव प्रकरण में फरार 01 आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर प्रधान सम्पादक 

उधमसिंहनगर – दिनांक 29/06/2022 उ0नि० मुकेश मिश्रा थाना ट्राजिट कैम्प में बतौर रात्रिधिकारी नियुक्त थे तथा थाने से रात्रि चैकिंग हेतु अन्दर थाना क्षेत्र में मामूर थे। दिनांक 30/08/2022 को पाने से उ0नि0 मुकेश मिश्रा को 112 के माध्यम से सूचना दी है कि आजादनगर नाले के पास गैस की दुर्गन्ध आ रही है जिससे लोगो को खासी व सांस लेने में दिक्कत हो रही है उक्त सूचना पर उ०नि० मुकेश मिश्रा मय चीता व डायल 112 कर्मचारी गण कानि0 1182 विपेन्द्र सिंह कानि 898 प्रकाश चन्द्र कानि0 655 कमल किशोर को साथ में लेकर मौके पर पहुंचे तो देखा कि आजादनगर बड़े नाले के पास काफी भीड व अफरा तफरी का माहौल है मौके पर ही गैस की तीव्र दुर्गन्ध आ रही है व आंखों में तीव्र जलन तथा चांस लेने में परेशानी हो रही है मौक पर लोग उल्टीयों कर रहे है

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी मंजूनाथ टीसी की स्पष्ट चेतावनी—अवैध अतिक्रमण व संदिग्ध गतिविधियों पर जीरो टॉलरेंस* *चार सेक्टरों में पुलिस की चौकस ढाल—पहचान साफ नहीं तो कार्यवाही पक्की—फड़-फेरी, रेडी-ठेली और हर संदिग्ध की कड़ी जांच*

 

जिन्हें स्थानीय लोगों के माध्यम से अस्पताल भिजवाया गया मौके पर स्वयं को सुरक्षित करते हुये देखा तो बबलू कश्यप निवासी वार्ड न० 4 आजादनगर थाना ट्राजिट कैम्प के कबाड़ के गोदाम में गेट के पास एक लोहे का सिलेण्डर पड़ा हुआ है जिसके पास गैस की तीव्र दुर्गन्ध आ रही है पास में रहना सम्भव नहीं हो पा रहा है जिससे वातावरण दूषित हो रहा है जो कि जन साधारण के स्वास्थ के लिये अत्यन्त घातक है उक्त गैस रिसाव से आम जनमानस की मृत्यु हो सकती है उक्त बच्चू कश्यप द्वारा यह जानते हुये कि गैस रिसाव से आस पास के लोगो कि जान को खतरा हो सकता है सिलेण्डर की अपने गोदाम मे रखा गया है। उक्त सिलेण्डर को पुलिस प्रशासन फायर बिग्रेड तथा एसडीआरएफ की सहायता से रेस्क्यू किया गया यदि इसे उक्त स्थान से रेस्क्यू नहीं किया जाता तो आधार जनहानि हो सकती थी के सम्बन्ध में थाना ट्रांजिट कैम्प में मुO FIR NO-333/2022 U/S 307/278 IPC का अभियोग पंजीकृत किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  भूमि के इष्टतम उपयोग पर मुख्य सचिव की समीक्षा बैठक, विभागों को हॉलिस्टिक प्लान बनाने के निर्देश

 

उक्त प्रकरण मे अभियुक्तो की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार प्रभारी निरीक्षक महोदय के नेतृत्व में दिनांक 31/06/2022 को उ0नि० ललित चौधरी द्वारा मय पुलिस बल के अभियुक्त बबलू कश्यप निवासी वार्ड न0 4 आजादनगर थाना ट्रांजिट कैम्प उम्र 38 वर्ष को गिरफ्तार किया गया तथा पूछताछ करने पर बताया कि मैंने यह सिलेण्डर दिनांक 29/06/2022 को जे० ब्लाक में स्थित सरकारी पानी की टंकी में काम करने वाले सुरेन्द्र व वीरपाल से 4100/- रूपये में खरीदा था चूंकि अभियोग में नामजद अभियुक्त बब्लू द्वारा सुरेन्द्र व वीरपाल से उक्त सिलेण्डर को खरीदना बताया गया जिस पर दिनांक 30/08/2022 को उ0नि० ललित चौधरी कानि0 655 कमल किशोर के द्वारा अभियुक्त सुरेन्द्र पुत्र भगवान दास निवासी शमशान घाट के पास आजादनगर थाना ट्रांजिट कैम्प जिला ऊधम सिंह नगर उम्र 19 वर्ष के घर पर दबिश दी गयी तो अभियुक्त घर पर मौजूद मिला अभियुक्त को उसके जुर्म धारा से अवगत कराते हुये।

यह भी पढ़ें 👉  बेरीनाग कॉलेज में छेड़छाड़ कांड पर महिला आयोग सख्त – आरोपी प्राध्यापक पर होगी कठोर कार्रवाई।

 

अभियोग से धारा 120 IPC की बढोत्तरी कर गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त से पूछताछ की गयी तो बताया कि मैं और वीरपाल निवासी शमशान घाट के पास आजादनगर जिला ऊधम सिंह नगर पिछले 05 महीने पानी की टंकी पर डेलीवेज में काम करते थे पानी की टंकी के परिसर के अन्दर जो कि एक चार दीवारी मुक्त बन्द परिसर है। उस परिसर में पास की बीच में एक सिलेण्डर पड़ा था जिसे मैने तथा वीरपाल ने वहां से चोरी कर आजादनगर उक्त की 4100/- रूपये में बेच दिया था युक्त अभियोग में धारा 379/411/120B IPC की गयी है अन्तर्गत धारा 307/278/379/411/120B IPC में माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा गया है।

गिरफ्तार अभियुक्त
1. सुरेन्द्र पुत्र भगवान दास निवासी शमशान घाट के पास आजादनगर थाना ट्राजिट कैम्प जिला ऊधम सिंह नगर उम्र 19 वर्ष

मीडिया सेल उधमसिंहनगर पुलिस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *