अमित नौटियाल _ संवाददाता

देहरादून_ देहरादून पुलिस ने एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने पटेल नगर क्षेत्र में बंद घर में हुई चोरी की घटना का 24 घंटे में खुलासा किया। वहीं घटना को अंजाम देने वाले गाजियाबाद के गैंगस्टर सहित 04 शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से घटना में चोरी की गई साथ लाख रुपये की ज्वैलरी बरामद भी की। वहीं एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के बाद एक टीम का गठन किया।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार चार चोरों को गिरफ्तार किया। वहीं पुलिस ने चोरों को न्यायालय किया जहाँ कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने चोरों को जेल भेज भिजवा दिया।
