*पुलिस कप्तान मंजुनाथ टी0सी0 ने पत्रकार से मारपीट की घटना पर दी सख्त चेतावनी कहा कानून हाथ में लेने वालों की जगह जेल में ही है *
*दो आरोपी हिरासत में, कार्यवाही जारी पत्रकारों की सुरक्षा बनी नैनीताल पुलिस की प्राथमिकता *
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
हल्द्वानी।
ऊंचापुल क्षेत्र में रिपोर्टिंग के दौरान JJN न्यूज के पत्रकार दीपक अधिकारी पर कुछ अराजक तत्वों द्वारा हमला किए जाने की घटना पर एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टी.सी. ने तत्काल संज्ञान लेते हुए कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

जानकारी के अनुसार, दिनांक 11 नवम्बर 2025 को रिपोर्टिंग के दौरान दो व्यक्तियों अजीत चौहान व अनिल चौहान ने पत्रकार दीपक अधिकारी के साथ मारपीट व जान से मारने की नीयत से हमला किया, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं। वर्तमान में घायल पत्रकार का उपचार कृष्णा हॉस्पिटल हल्द्वानी में चल रहा है।
पीड़ित की तहरीर पर थाना मुखानी पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया है।
गौरतलब है कि इससे पूर्व 07 नवम्बर 2025 को भी एक अन्य पत्रकार के साथ गाली-गलौज व मारपीट की घटना सामने आ चुकी है।
एसएसपी नैनीताल ने घटना को अत्यंत निंदनीय और अक्षम्य बताते हुए कहा कि ऐसे मामलों में किसी भी व्यक्ति को कानून हाथ में लेने की अनुमति नहीं दी जा सकती।
एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल के पर्यवेक्षण में गठित पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।
नैनीताल पुलिस का संदेश:
“कानून को अपने हाथ में लेने वालों को किसी भी दशा में बख्शा नहीं जाएगा।”
— मीडिया सैल, नैनीताल पुलिस

























