नैनीताल के पुलिस कप्तान गुनहगार को लगातार भेज रहे है सलाखों की अंदर, अस्पताल के डाॅक्टर्स रूम में रखे इलैक्टाॅनिक्स गैजेट बैग पर हाथ साफ करने वाले को हल्द्वानी पुलिस ने किया गिरफ्तार।

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल के पुलिस कप्तान गुनहगार को लगातार भेज रहे है सलाखों की अंदर, अस्पताल के डाॅक्टर्स रूम में रखे इलैक्टाॅनिक्स गैजेट बैग पर हाथ साफ करने वाले को हल्द्वानी पुलिस ने किया गिरफ्तार।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

*अस्पताल के डाॅक्टर्स रूम में रखे इलैक्टाॅनिक्स गैजेट बैग पर हाथ साफ करने वाले को हल्द्वानी पुलिस ने किया गिरफ्तार*

*नशे की लत ने दिखाया जेल का रास्ता*

दि0 22/04/2024 को वादी डा0 राहुल बिष्ट मेडिसन विभाग डा0 सुशीला तिवारी अस्पताल की तहरीर अज्ञात द्वारा डा0 सुशीला तिवारी अस्पताल में डॉक्टर्स रूम में बैग में रखे सैमसंग टेबलेट एलजी विंग मोबाईल, पावर बैंग इनटैक्स कम्पनी , पावर बैंक ओम्ब्रेन कम्पनी, रेडमी मोबाइल फोन, आईफोन चार्जर मय लीड, आईफोन लीड सी पिन लीड, स्मार्ट वॉच बिना पटे की गोल्डन रंग, पल्स ऑक्सीमीटर आदि समान चोरी कर लेना के आधार पर थाना हल्द्वानी पर एफआईआर नं0 180/24 धारा 380 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कराया गया। जिसकी विवेचना उ0नि0 प्रवीण कुमार द्वारा सम्पादित की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  SSP NAINITAL प्रहलाद मीणा का कड़ा एक्शन** फर्जी पुलिस बनकर ड्रामा कर महिला ने खूब की पुलिस की छवि खराब** असली पुलिस की जब पड़ी नजर तो अब माफ़ी मांगते फिर रही है ड्रामेबाज*

 

 

 

*श्री प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा उपरोक्त मामले का संज्ञान लेकर एसपी सिटी श्री प्रकाश चन्द्र को मामले के शीघ्र खुलासे हेतु टीम गठन* करने के निर्देश पर दिये गये। *क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी श्री नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन* किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  अर्धनग्न होकर वीडियो बनाने वाला युवक गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर फेमस होने की चाहत पड़ी महंगी

 

 

 

*पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त की तलाश* हेतु सीसीटीवी में नियुक्त हे0का0 इसराज अहमद की मदद से सीसीटीवी फुटेज खॅगालकर एवं अन्य तलाश, आस-पास पूछताछ एवं सुरागरसी-पतारसी करते हुए एफटीआई मोड रामपुर रोड हल्द्वानी से *अभियुक्त अरूण पाठक को मो0सा0 हीरो स्पेलन्डर सं0 यूके 04 एएल 9652 मय चोरी किया गया बैग सहित गिरफ्तार* किया गया । अभियुक्त को मा0न्याया0 के समक्ष पेश किया जा रहा है।

 

 

*गिरफ्तारी-*
अरूण पाठक पुत्र गोप पाठक निवासी मानपुर पश्चिम देवलचैड़ हल्द्वानी कोतवाली हल्द्वानी नैनीताल

*बरामद माल-*
1-घटना में प्रयुक्त मो0सा0 हीरो स्पेलन्डर सं0 यूके- 04 एएल-9652
2-सैमसंग टेबलेट जिस पर नीले रंग का कवर,
3- एलजी विंग मोबाईल, 3-पावर बैंग इन्टैक्स कम्पनी पुराना स्तेमाली,
4-पावर बैंक ओमब्रेन कम्पनी रंग काला,
5- रेडमी मोबाइल फोन रंग लाल, 6-आईफोन चार्जर रंग सफेद मय लीड-01 अदद,
7-आईफोन लीड सफेद रंग 01,
8- सी पीन लीड आईफोन रंग सफेद-01,
09-बी टाईप चार्जर लीड रंग काला-01 अदद,
10- सी टाईप काली लीड चार्जर की-01,
11-बी टाईप चार्जर छोटी काली 01 अदद,
12-स्मार्ट वॉच बिना पटे की गोल्डन रंग मय चार्जिंग लीड 01अदद,
13-पल्स ऑक्सीमीटर रंग सफेद, नीला-01अदद,
14-एयर बर्ड सफेद जिसमें 01 एयर बड

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने मेधावी छात्रों को भारत दर्शन यात्रा के लिए किया रवाना

 

 

*गिरफ्तारी टीम-*
1- उ0नि0 प्रवीण कुमार चौकी प्रभारी मेडिकल,
2- कानि0 अनिल जौहरी कोतवाली हल्द्वानी
3- कानि0 मौ0 फहीम