पुलिस का सिपाही और BDS का छात्र निकले स्मैक तस्कर, लगभग एक किलो 75 ग्राम स्मैक के साथ तीन आरोपियों को उत्तराखंड पुलिस ने किया गिरफ्तार।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
हल्द्वानी – उत्तराखंड पुलिस के इतिहास में अबतक की सबसे बड़ी स्मैक की खेप पकड़ी गई है, जिसे देखकर पुलिस का भी सिर चकरा गया था नैनीताल जिले के लालकुआं में पुलिस ने एक किलो 75 ग्राम स्मैक के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तीनों आरोपी यूपी के रहने वाले बताए जा रहे हैं. आरोपियों में से एक यूपी पुलिस का सिपाही है।
नैनीताल एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि जब पुलिस ने बाइक सवार युवकों को रुकने का इशारा किया तो वो रुकने के बचाए भगाने लगे। हालांकि पुलिस ने उन्हें भागने में कामयाब नहीं होने दिया और वहीं पर धर दबोचा। पुलिस ने जब तीनों की तलाशी ली तो उनके पास से एक किलो से ज्यादा स्मैक बरामद हुई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत दो करोड़ से ज्यादा बताई जा रही है।
इसके बाद पुलिस तीनों को हिरासत में लेकर कोतवाली ले आई, जहां आरोपियों से पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपियों ने खुद के नाम मोरपाल, अर्जुन पांडे और रविंद्र सिंह बताया।
आरोपी रविंद्र सिंह यूपी पुलिस में सिपाही है, जो इस समय यूपी के बरेली जिले में तैनात है। वहीं एक आरोपी होमगार्ड का बेटा है और बीडीएस का छात्र है।