फेसबुक पर ऐप बनाकर लाखो क़ी ठगी करने वाले एक आरोपी को जम्मू कश्मीर से किया गिरफ्तार दो की तलाश जारी।

ख़बर शेयर करें -

नाजिम कुरैशी – संवाददाता

रामनगर – टेक्नोलॉजी के इस युग मे अब इसी टेक्नोलॉजी का सहारा लेकर साइवर ठग भी अपना काला कारोबार चला रहे हैं। ऐसा ही एक मामला रामनगर में सामने आया हैं। आपको बता दे कि रामनगर पुलिस ने आज एक 15 लाख रुपये की साइवर ठग्गी का भंडाफोड़ करते हुए बताया कि रामनगर में कुछ दिन से एक ऐप के माध्यम से ठग्गी की जा रही थी। पूर्व में एक ऐप क्रेट करने के उपरांत कुछ लोगो को एक एस०एम०एस सेन्ड कर कहा गया कि प्रतिदिन दस डॉलर दस दिन तक इस ऐप में डालो फिर प्रतिदिन एक डॉलर वापस मिलेगा।

यह भी पढ़ें 👉  गुरु वंदन–छात्र अभिनंदन और ‘भारत को जानो’ प्रतियोगिता का आयोजन

 

जिसके बाद जब ये रकम बढ़कर जब 10 सब 15 लाख रुपये हो गई तो ये ऐप बंद कर दिया गया जिसके बाद कर दिया गया जब पैसा आना बंद हो गया तो रियाज हुसैन द्वारा एक अभियोग रामनगर में पंजीकृत करवाया गया। पुलिस द्वारा पता राशि कर सुराग राशि कर परवेज निवासी रंजोरी जम्मू कश्मीर को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया परवेज़ के दो अन्य साथियों की तलाश जारी है।

यह भी पढ़ें 👉  धामी सरकार की जनकल्याणकारी पहल को जनता का अपार समर्थन, 484 कैम्पों से लाखों को लाभ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *