रामनगर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के लिए तैयारी।

ख़बर शेयर करें -

रामनगर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के लिए तैयारी।

 

उधम सिंह राठौरप्रधान संपादक

 

*रामनगर। 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को भव्य बनाने के लिए “आओ हम सब योग करें” अभियान पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर के योग एवं वैकल्पिक चिकित्सा विभाग द्वारा चलाया जा रहा है।योग दिवस को भव्य बनाने की तैयारी आरंभ हो चुकी है।महाविद्यालय प्राचार्य प्रो.एम.सी पाण्डे के दिशानिर्देशानुसार महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं द्वारा अनेकों रंगारंग कार्यक्रम, योगासन प्रस्तुति आदि का आयोजन किया जाएगा। प्राचार्य प्रो.पाण्डे द्वारा रामनगर के गणमान्य व्यक्तियों सहित स्थानीय नागरिकों को योग दिवस में प्रतिभाग हेतु आमंत्रित किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  ओवरस्पीड के 58 वाहनों सहित 102 वाहनों पर परिवहन विभाग की कार्रवाई।

 

 

21मई से शुरू हुए ‘आओ हम सब योग करें’ अभियान में योग प्रशिक्षक डॉ.मुरलीधर कापड़ी एवं योग विभाग के छात्र-छात्राएं रामनगर के विभिन्न क्षेत्रों में निःशुल्क योग शिविरों का आयोजन कर रहे हैं। योग प्रशिक्षक डॉ.कापड़ी के निर्देशन में योग विभाग की छात्रा सपना शर्मा व मीनाक्षी रौतेला महाविद्यालय परिसर में प्रतिदिन प्रातः एवं सायं काल में निःशुल्क योग शिविर में प्रशिक्षण दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से नवनियुक्त पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ ने की शिष्टाचार भेंट।

 

 

 

दूसरी ओर रामनगर के आसपास के क्षेत्रों में योग विभाग की छात्रा सपना पाण्डेय आईआरबी बैलपड़ाव, विनीता सैनी पिरुमदारा, छात्र हरजीत सिंह मालधन चौड़, विनीत पांडे कोटाबाग, छात्रा मधु दुर्गापुरी तथा रामनगर से बाहर नमिता खरे बरेली, सलोनी त्यागी अमरोहा में निःशुल्क योग शिविर आयोजित कर सैकड़ो लोगों को योग का प्रशिक्षण दे रहे हैं।

 

 

 

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह के कार्यक्रम निदेशक प्राचार्य प्रो.एम.सी.पाण्डे ने बताया कि इस बार 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सैकड़ो लोगों जुड़ने की संभावना है,वहीं प्रशिक्षण दे रहे छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय द्वारा योग दिवस पर सम्मानित भी किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  'सुवा रे सुवा बनखंडी' की गूंज के साथ रामनगर महाविद्यालय में संगीत प्रतियोगिता सम्पन्न।

 

 

 

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह को भव्य बनाने के लिए प्राचार्य प्रो.पाण्डे ने कार्यक्रम संयोजक योग प्रभारी डॉ.सुमन कुमार,कार्यक्रम समारोहक डॉ.डी.एन.जोशी, कार्यक्रम समन्वयक डॉ.मूल चंद्र शुक्ल व डॉ.भावना पन्त तथा योग प्रशिक्षक डॉ.मुरलीधर कापड़ी को जिम्मेदारी सौंपी है।*