नशा मुक्त उत्तराखंड के लिए आईजी रिद्धिम अग्रवाल का बड़ा कदम, 215 आदतन नशा तस्करों पर कड़ी निगरानी, कठोर कार्रवाई की तैयारी।

नशा मुक्त उत्तराखंड के लिए आईजी रिद्धिम अग्रवाल का बड़ा कदम, 215 आदतन नशा तस्करों पर कड़ी निगरानी, कठोर कार्रवाई की तैयारी।
ख़बर शेयर करें -

नशा मुक्त उत्तराखंड के लिए आईजी रिद्धिम अग्रवाल का बड़ा कदम, 215 आदतन नशा तस्करों पर कड़ी निगरानी, कठोर कार्रवाई की तैयारी।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

देहरादून/कुमाऊँ।
मा० मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के “ड्रग्स फ्री उत्तराखंड” विज़न को साकार करने के लिए कुमाऊँ परिक्षेत्र की आईजी श्रीमती रिद्धिम अग्रवाल ने एक ठोस कार्ययोजना तैयार की है। इस अभियान के तहत क्षेत्र में सक्रिय 215 आदतन नशा तस्करों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी और किसी भी सूरत में उन्हें कानून से छूट न मिलने देने का संकल्प लिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  SSP मंजुनाथ टीसी के सख्त निर्देश—आधी रात डीजे बजाने पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई।

आईजी अग्रवाल ने स्पष्ट किया है कि नशा कारोबारियों को अब चैन से सांस नहीं लेने दी जाएगी। हर संदिग्ध की गतिविधि और आजीविका की गहन जांच की जाएगी तथा प्रमाणित रूप से संलिप्त पाए जाने पर NDPS Act, PITNDPS Act और Gangsters Act के तहत कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का हरिद्वार आगमन — गन्ने का भाव बढ़ाने पर किसानों ने किया भव्य स्वागत।

निगरानी और जवाबदेही की सख्त व्यवस्था

  • हर संदिग्ध की निगरानी के लिए उपनिरीक्षक/अपर उपनिरीक्षक नामित किए गए हैं।

  • गोपनीयता बनाए रखने के लिए संदिग्धों की सूची केवल संबंधित अधिकारी को ही उपलब्ध कराई गई है।

  • क्षेत्राधिकारी प्रतिदिन और अपर पुलिस अधीक्षक स्तर पर साप्ताहिक समीक्षा करेंगे।

  • हर माह की 10 तारीख तक विस्तृत रिपोर्ट अनिवार्य रूप से आईजी कार्यालय भेजी जाएगी।

नशे के खिलाफ नई रणनीति

आईजी अग्रवाल ने कहा कि नशे का जाल युवाओं से लेकर किशोरों और वयस्कों तक समाज की नींव को हिला रहा है। ऐसे समय में पुलिस का यह अभियान सिर्फ कानून-व्यवस्था तक सीमित नहीं, बल्कि समाज और आने वाली पीढ़ियों को सुरक्षित भविष्य देने का संकल्प है।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी मंजूनाथ टीसी की स्पष्ट चेतावनी—अवैध अतिक्रमण व संदिग्ध गतिविधियों पर जीरो टॉलरेंस* *चार सेक्टरों में पुलिस की चौकस ढाल—पहचान साफ नहीं तो कार्यवाही पक्की—फड़-फेरी, रेडी-ठेली और हर संदिग्ध की कड़ी जांच*

समाज से अपील

आईजी ने नागरिकों से भी अपील की है कि नशे के खिलाफ इस लड़ाई में पुलिस का साथ दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत उपलब्ध कराएं।