राष्ट्रीय राजमार्ग 309 के आस-पास मोहान क्षेत्र में बाघ की उपस्थिति: मॉनिटरिंग समिति का गठन किया गया”

ख़बर शेयर करें -

राष्ट्रीय राजमार्ग 309 के आस-पास मोहान क्षेत्र में बाघ की उपस्थिति: मॉनिटरिंग समिति का गठन किया गया”

 

उधम सिंह राठौर  – प्रधान संपादक

 

विगत दिनों से राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 309 के आस-पास मोहान क्षेत्र में एक बाघ की उपस्थिति पायी जा रही है। तत्क्रम में मुख्य वन संरक्षक / फील्ड डायरेक्टर महोदय, कार्बेट टाइगर रिजर्व, रामनगर (नैनीताल) महोदय द्वारा उक्त बाघ के मॉनिटरिंग हेतु समिति का गठन किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  हरेला पर्व पर ढिकुली में वृक्षारोपण और स्वच्छता अभियान, पर्यावरण संरक्षण का दिया गया संदेश।

 

 

समिति का अध्यक्ष श्री आशुतोष सिंह, प्रभागीय वनाधिकारी, कालागढ़ टाइगर रिजर्व प्रभाग, लैन्सडौन को नामित किया गया है। गठित समिति द्वारा सम्बन्धित बाघ के मॉनिटरिंग एवं निगरानी हेतु दिनांक 06.12.2023 को स्थान मंदाल रेंज, मोहान में स्थानीय ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों, होटल/रिर्जीट संचालकों व अन्य हित धारकों के साथ मॉनिटरिंग कार्यों में सहयोग देने एवं मानव वन्यजीव संघर्ष के न्यूनीकरण के सम्बन्ध में बैठक की गई तथा ग्रामीणों व क्षेत्रीय समुदाय से विचार एवं समन्वय लेकर चर्चा की गई।

यह भी पढ़ें 👉  हरेला पर्व पर ढिकुली में स्वच्छता और वृक्षारोपण अभियान, पर्यावरण संरक्षण का दिया गया संदेश, कॉर्बेट GM एसोसिएशन के नेतृत्व में कई विभागों की सक्रिय भागीदारी।

 

 

अतः उक्त के क्रम में बाघ के मॉनिटरिंग एवं गतिविधियों की जानकारी जुटाने एवं आम जनमानस की सुरक्षा व जन-जागरूकता हेतु आस-पास के वन क्षेत्रों की मंदाल रेंज, कोसी रेंज तथा अल्मोडा वन प्रभाग की मोहान रेंज के कार्मिकों की टीमें लगातार संयुक्त रूप से गश्त / मॉनिटरिंग कार्य के साथ-साथ ग्रामीणों से सम्पर्क कर निवेदन किया जा रहा है कि आवश्यक होने पर ही रात्रि में घर से बाहर निकले तथा समूह में रहें तथा अपने घर के बाहर पर्याप्त रोशनी रखें तथा अपने घरों के आस-पास की झाडियों को नियमित रूप से साफ रखा जाये। साथ ही ग्रामीणों, होटल व्यवसायों से उक्त कार्य में सहयोग किये जाने की अपील की जा रही है।