“प्रधानमंत्री के विचारों ने बढ़ाया मनोबल, ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की ओर बढ़ता देश: सीएम”
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
देहरादून, 29 जून 2025।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को मुख्यमंत्री आवास पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 123वें संस्करण को सुना। इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री द्वारा देशवासियों से साझा किए गए विचारों की सराहना करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम सामाजिक एकता, सेवा भाव, महिला सशक्तिकरण और आत्मनिर्भर भारत की भावना को मजबूत करता है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने वैश्विक स्तर पर अपनी विशेष पहचान बनाई है। उन्होंने बताया कि हाल ही में आयोजित अंतरराष्ट्रीय योग दिवस ने एक बार फिर साबित किया है कि योग ने केवल भारत में ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में अपनी प्रभावशाली पहचान बनाई है।
धामी ने इस अवसर पर प्रधानमंत्री द्वारा देश को ट्रैकोमा मुक्त घोषित किए जाने और अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO) की रिपोर्ट में भारत की 64 प्रतिशत आबादी को सामाजिक सुरक्षा के दायरे में लाए जाने को बड़ी उपलब्धियाँ बताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में भारत ने स्वास्थ्य और सामाजिक सुरक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण उपलब्धियाँ हासिल की हैं।
मुख्यमंत्री ने “मन की बात” कार्यक्रम में प्रधानमंत्री द्वारा साझा किए गए सामूहिक सेवा कार्यों, धार्मिक यात्राओं में सामाजिक मिलन की भावना और स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने की पहल की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम वास्तव में ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के विचार को जीवन्त करता है।
मुख्यमंत्री धामी ने प्रदेशवासियों से आग्रह किया कि वे प्रधानमंत्री के विचारों को आत्मसात करें और उत्तराखंड को आत्मनिर्भर, सशक्त और समृद्ध राज्य बनाने की दिशा में सक्रिय योगदान दें।
इस मौके पर विधायक राजकुमार पोरी, उत्तराखंड राज्य सलाहकार श्रम संविदा बोर्ड के अध्यक्ष कैलाश पंत तथा मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारी भी मौजूद रहे।

