बाल विकास परियोजना की आँगनवाड़ी कार्यकर्ती व सुपरवाइजर द्वारा राष्ट्रीय पोषण माह के तहत पर्यावरण संरक्षण, पोषण को प्रभावित करने वाले क्षेत्र कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

ख़बर शेयर करें -

बाल विकास परियोजना की आँगनवाड़ी कार्यकर्ती व सुपरवाइजर द्वारा राष्ट्रीय पोषण माह के तहत पर्यावरण संरक्षण, पोषण को प्रभावित करने वाले क्षेत्र कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

रामनगर। बाल विकास परियोजना रामनगर नगरपालिका की आँगनवाड़ी कार्यकर्ती व सुपरवाइजर द्वारा पायते वाली रामलीला मैं राष्ट्रीय पोषण माह के तहत पर्यावरण संरक्षण, पोषण को प्रभावित करने वाले क्षेत्र कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सोमवार को कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक दीवान सिंह बिष्ट, विशिष्ट अतिथि नगर अध्यक्ष मदन जोशी, ब्लॉक प्रमुख रेखा रावत, जिला संयोजक भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ राकेश अग्रवाल, निवर्तमान सभासद शिवि अग्रवाल के द्वारा दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  राज्य की बेटी ज्योति वर्मा ने राष्ट्रीय खेलों में जीता पदक, उत्तराखंड में जश्न का माहौल।

 

 

 

इससे पहले प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी गीता आर्य व सुपरवाइजर माधवी मठवाल, दुर्गा बिष्ट व आँगनवाड़ी कार्यकर्तीयो द्वारा बुके देकर मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथिगणो का स्वागत किया गया। इस कार्यक्रम में किशोरी बालिकाओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में पोषण से संबंधित स्टॉल लगाए गए जिनका मुख्य अतिथि विधायक दीवान सिंह बिष्ट व विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख रेखा रावत, नगर अध्यक्ष मदन जोशी, जिला संयोजक राकेश अग्रवाल, डॉ ज़फर सैफ़ी द्वारा निरीक्षण किया गया तथा व्यंजनों का लुफ्त लिया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि विधायक दीवान सिंह बिष्ट अपने संबोधन में बताया कि राज्य की भाजपा सरकार के द्वारा किशोरी बालिकाओं को पोषण के बारे में जन जागरूकता के लिए पोषण जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  नेशनल रिकॉर्ड तोड़ धिनिधी ने जीते तीन गोल्ड, उत्तराखंड की खेल सुविधाओं की सराहना स्विमिंग पूल की अत्याधुनिक तकनीक ने किया प्रभावित, कहा- ‘ओलंपिक जैसा अनुभव’

 

 

 

कार्यक्रम में आए हुए कुपोषित एवं अति कुपोषित बच्चों के माता-पिता के साथ काउंसलिंग की गई उन्हें खानपान स्वच्छता की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में चार गर्भवती महिलाओं की गोद भराई, दो लाभार्थी को अनूप राशन, एक कोपोषित व दो अति कोपोषित को पोषण खाद्य पदार्थ दिये गये।

यह भी पढ़ें 👉  यातायात निरीक्षक हल्द्वानी एवं सीपीयू प्रभारी की संयुक्त टीम ने शहर में चलाया वाहन चेकिंग अभियान, यातायात नियमों को न मानने वाले 125 वाहन चालकों पर हुई कार्यवाही*

 

 

 

 

इस मौके पर बाल विकास परियोजन की प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी गीता आर्य, सुपरवाइजर माधवी मठपाल, दुर्गा बिष्ट, आंगनबाड़ी कार्यकत्री दीपा थापा, मीरा भारती, पूनम गोला, ममता भंडारी, चांदनी, शकुंतला राजपूत, अज़रा सैफ़ी, गंगा बिष्ट, किरन जोशी, सरस्वती देवी, विनीता राजपूत, गीता वर्मा, आभा बेलवाल, प्रेमा पांडे, समरेज, परवीन, गीता भारती, खष्टी, भावना पंत सहित बड़ी संख्या मे महिलाएं व किशोरी मौजूद रही।