सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से SSP NAINITAL की सख्ती लगातार है जारी* *नो-एंट्री में एवं तेज गति से THAR को दौड़ाने पर चालक के विरुद्ध कार्यवाही वाहन सीज* *शराब के नशे में मदहोश होकर वाहन चलाने वाला मोटरसाइकिल चालक हुआ गिरफ्तार, वाहन सीज*

ख़बर शेयर करें -

*सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से SSP NAINITAL की सख्ती लगातार है जारी* *नो-एंट्री में एवं तेज गति से THAR को दौड़ाने पर चालक के विरुद्ध कार्यवाही वाहन सीज* *शराब के नशे में मदहोश होकर वाहन चलाने वाला मोटरसाइकिल चालक हुआ गिरफ्तार, वाहन सीज*

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

*जनपद नैनीताल में सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित* करने के लिए * प्रहलाद मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल* के निर्देश पर *अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य* से पुलिस द्वारा *जनपद में पर चैकिंग* की जा रही है। सभी थाना और चौकी प्रभारी, सीपीयू तथा यातायात प्रभारी मिलकर इस अभियान में लगातार कार्यवाही कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  सड़क सुरक्षा के लिए सख्त कदम: बसों की फिटनेस और सुरक्षा नियमावली पर जोर

 

 

इसी क्रम में *थानाध्यक्ष तल्लीताल श्री रमेश बोरा द्वारा चैकिंग माल रोड पर गलत दिशा में तीव्र गति से वाहन चलाने वाले चालक मोहम्मद असद* निवासी नोएडा उत्तर प्रदेश के विरुद्ध कार्यवाही कर *थार वाहन संख्या यूपी 16DS 3305* को एमबी एक्ट के अंतर्गत *सीज कर मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही* की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी वंदना सिंह ने 38वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों पर की समीक्षा, दिए सख्त दिशा-निर्देश

 

 

 

*एक अन्य बाइकर्स मनोज सिंह नेगी* निवासी डीएसपी कैंपस तल्लीताल जो *शराब के नशे में मदहोश होकर वाहन संख्या UK04 TV 6692 को* बिना डीएल बिना आरसी के चल रहा था *इंडिया होटल के पास पड़कर वाहन को मौके पर सीज कर वाहन चालक* उपरोक्त मनोज नेगी को बाद मेडिकल परीक्षण कराकर सीज किया गया। *उपरोक्त को अंतर्गत धारा 185/ 202 एमबी एक्ट के तहत गिरफ्तार* किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  पौड़ी बस दुर्घटना: मुख्यमंत्री ने आर्थिक मदद और इलाज के लिए दिए सख्त निर्देश

 

 

 

*पुलिस की यह पहल अपराधियों में डर* पैदा करने के साथ-साथ नागरिकों में सुरक्षा की भावना को भी मजबूती प्रदान कर रही है। चैकिंग के दौरान संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है और आवश्यकतानुसार उचित कार्यवाही की जा रही है।