रोजगार प्राप्ति हेतु मानसिक सक्रियता अति आवश्यक: प्रो. एम.सी. पाण्डे।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
रामनगर। पी.एन.जी. राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रामनगर में आयोजित युवा संवाद कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. एम.सी. पाण्डे ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि रोजगार प्राप्ति के लिए मानसिक सक्रियता अति आवश्यक है। यह कार्यक्रम कैरियर काउंसलिंग प्रकोष्ठ और अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों में व्यक्तित्व विकास, मानसिक सक्रियता और निर्णय क्षमता का विकास करना था। विज्ञान संकाय के छात्रों के साथ आयोजित इस संवाद में जीवन मूल्य, सामाजिक भागीदारी, लिंग समानता और पेशेवर कौशल जैसे विषयों पर गहन चर्चा की गई।
प्राचार्य प्रो. एम.सी. पाण्डे ने छात्रों को करियर और बेहतर भविष्य की तैयारी के लिए मानसिक योग्यता पर जोर दिया। उन्होंने छात्रों को शुभकामनाएँ देते हुए प्रेरित किया कि वे मानसिक रूप से सक्रिय रहकर सफलता प्राप्त करें।
इस अवसर पर प्रो. जे.एस. नेगी, डॉ. मनोज नैनवाल और कैरियर काउंसलिंग प्रकोष्ठ के संयोजक डॉ. अनुराग श्रीवास्तव भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में तनिशा, अफीफा, प्रियंका, नीलम तिवारी, ललित चंद्रा और मिथलेश सहित कुल 63 छात्रों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन अजीम प्रेमजी फाउंडेशन की ओर से आदित्य कोटबागी ने किया।
मुख्य उद्देश्य:
- मानसिक सक्रियता और व्यक्तित्व विकास
- जीवन मूल्य और सामाजिक भागीदारी पर चर्चा
- छात्रों को करियर के लिए प्रेरित करना
छात्रों की भागीदारी:
छात्रों ने संवाद में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और कार्यक्रम को सफल बनाया।