लव मैरिज की सफलता में अचानक आया अंधेरा: पति ने गुस्से में पत्नी और सास को मारा, फिर खुद की जान ली।

लव मैरिज की सफलता में अचानक आया अंधेरा: पति ने गुस्से में पत्नी और सास को मारा, फिर खुद की जान ली।
ख़बर शेयर करें -

लव मैरिज की सफलता में अचानक आया अंधेरा: पति ने गुस्से में पत्नी और सास को मारा, फिर खुद की जान ली।

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

राजीव अरोड़ा, जो 30 साल पहले सुनीता से लव मैरिज कर चुके थे, ने अचानक अपनी पत्नी और सास को गोली मारकर खुद भी आत्महत्या कर ली। घटना सोमवार की शाम टिहरी विस्थापित इलाके में हुई, जहां वह परिवार के साथ ठहरे हुए थे। पुलिस के मुताबिक, राजीव और सुनीता के बीच विवाद हुआ था, जिसके बाद उन्होंने यह खौ़फनाक कदम उठाया।

यह भी पढ़ें 👉  नशा तस्करों पर नैनीताल पुलिस का वार लगातार* *मुखानी व ANTF की संयुक्त टीम एवम लालकुंआ पुलिस ने 03 नशे के तस्करों को किया गिरफ्तार, चरस व अवैध शराब बरामद*

 

 

 

पुलिस को घटनास्थल से एक लाइसेंसी पिस्तौल और गोलियों से भरी मैगजीन मिली है, जिससे यह शक जताया जा रहा है कि राजीव ने पहले से ही इस हत्याकांड की योजना बनाई थी। जानकारी के मुताबिक, रविवार को परिवार टिहरी विस्थापित में बने घर में आया था, और सोमवार को दोनों के बीच किसी बात पर कहासुनी हुई थी, जिसके बाद तीन गोलियों की आवाजें आईं। पड़ोसियों ने पुलिस को सूचित किया, और तब पुलिस ने घर का दरवाजा खोला, जहां तीनों मृत पाए गए।

यह भी पढ़ें 👉  नेकी की दीवार का 42वां शिविर सफल" सर्द मौसम में नेकी की दीवार बनी मददगार: पूछड़ी नई बस्ती में शिविर आयोजित"

 

 

 

राजीव और सुनीता की एक बेटी भी है, जो स्कॉटलैंड में रहती है। पुलिस ने घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है। इस हत्या और आत्महत्या के पीछे के असल कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सके हैं, लेकिन प्रारंभिक जांच से यह प्रतीत होता है कि दंपत्ति के बीच पिछले कुछ समय से तनाव चल रहा था।

यह भी पढ़ें 👉  चुनावी रण में बगावत का असर: क्या बीजेपी बचा पाएगी अपनी साख?

 

पुलिस अब यह जानने की कोशिश कर रही है कि क्या राजीव ने पहले से इस वारदात की योजना बनाई थी, और क्या यह कदम गुस्से या मानसिक दबाव के कारण उठाया गया।