रोशनी पाण्डेय – सह सम्पादक

रामनगर – भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज रजिo भीम की एक बैठक आज दिनांक 15-05-2022 को ग्रीन वैली परिसर में आयोजित की गई, जिसका मुख्य उद्देश्य नैनीताल में 24-मई-2022 को आयोजित “रत्नाकर दिवस” स्थापना दिवस मनाने के लिए था। बैठक का संचालन भावाधस उत्तराखंड यूथ विंग के प्रदेश महासचिव शुभम उत्तम ने किया तथा भावाधस स्थापना दिवस के सम्बंध में अपने विचार रखे, बैठक में मुख्य अतिथि सभासद भुवन डंगवाल रहे, आज हुई बैठक में रजत राज को भारतीय बाल्मीकि धर्म समाज का नगर अध्यक्ष भावाधस मनोनित किया गया।
रजत के अध्यक्ष बनने पर सभासद नगरपालिका रामनगर भुवन सिंह डंगवाल व मौजूदा लोगों ने माल्यार्पण करके रजत को बधाई दी साथ ही वाल्मीकि समाज को जागरूक करने और समाज के हितों के लिए कार्य करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान तन्नु वाल्मीकि, गौरव वाल्मीकि, राजू प्रसाद, सुरेश कश्यप व कई युवा मौजूद रहे।

























