राजीव शाह को भी प्रगतिशील सांस्कृतिक पर्वतीय समिति रामनगर के भव्य रामलीला मंच पर किया गया सम्मानित।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
रामनगर। प्रगतिशील सांस्कृतिक पर्वतीय समिति पैंठपडाव रामनगर के भव्य रामलीला मंच पर रिसीवर तहसीलदार कुलदीप पांडे के मार्गदर्शन में विभीषण शरणागति,सेतुबंध,अंगद रावण संवाद, युद्ध की तैयारी का शानदार अभिनय कर मंचन किया गया।
प्रगतिशील सांस्कृतिक पर्वतीय समिति के द्वारा सभी कलाकारों को सम्मानित किया गया जिसमें राजीव शाह को भी रामनगर उप जिलाधिकारी राहुल शाह और हरिप्रिया सती द्वारा सम्मानित किया गया।
आपको बता दे की राजीव शाह के द्वारा रामलीला में कई सालों तक सीता मां और अन्य कई किरदारों का बहुत बखूबी से मंचन किया था। जिसको रामनगर की जनता ने बहुत सराया था और उनको पूर्व में भी कई बार कई मंचों पर सम्मानित किया जा चुका है।
1980 से 2000 तक सक्रिय
राजीव शाह ने रामलीला में विभिन्न भूमिकाएँ निभाईं और देश के कई हिस्सों में उत्तराखंड के कई थिएटरों में काम किया। बसंत पंचमी उत्सव संयोजन के संस्थापक सदस्यों में से एक और बसंत पंचमी उत्सव के लिए सभी नियम और शर्ते तैयार किए और कुछ वर्षों तक बसंत पंचमी उत्सव में उद्घोषक के रूप में कार्य किया।
रामलीला तालीम के दौरान कलाकारों को निर्देशित किया और 1980 – 2000 से अपने छात्रों को प्रशिक्षित करने के लिए रामनगर के विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों में अपनी सेवाएं दीं।
रमनगर में बहुत लोकप्रिय थिएटर और लोक कलाकार और एंकर।रामनगर में *हिमानी लोक कला संगम*, नैनीताल में *हिमानी कला और आयाम मंच* से जुड़े।
इस अवसर पर सर्राफा व्यवसायी उमेश गोयल, भारत नंदन भट्ट , तहसीलदार कुलदीप पांडे के अलावा आयोजन समिति से जुड़े प्रभात ध्यानी, एडवोकेट बालम सिंह बिष्ट, पुष्कर दुर्गापाल, हरिप्रिया सती, गणेश रावत, ललित मोहन बिष्ट, संजय डोरवी आदि उपस्थित थे।