ग्रेट मिशन स्कूल में रामलीला मंचन ने दर्शकों का मन मोहा।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पधक

स्व. के. बी. एल. श्रीवास्तव मेमोरियल ट्रस्ट के तत्वावधान में उनकी 17 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर ग्रेट मिशन स्कूल भरतपुरी के मंच पर रामायण के कुछ सूक्ष्म प्रसंगों का अत्यंत भाव विभोर प्रस्तुतिकरण किया गया. सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ नगरपालिका चेयरमैन हाजी मोहम्मद अकरम जी व श्रीमती मंजुला श्रीवास्तव जी (पत्नी स्व. K.B.L. Srivastava)ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित करके किया साथ में राज. स्ना.महाविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर डॉ. जी. सी. पंत, M.P. इंटर कालेज के प्रधानाचार्य श्री संजीव शर्मा, गणेश रावत, यशपाल रावत सभासद भुवन डंगवाल, सभासद श्रीमती कमला ढोंदियाल, रामानुज अग्रवाल, विक्रम शर्मा, डॉ.दीपक खाती, श्रीमती अलौकिता श्रीवास्तव, डॉ. नलिनी श्रीवास्तव आदि रहे।

यह भी पढ़ें 👉  प्रशासनिक फेरबदल : कई आईएएस, आईएफएस और राज्य सेवा अधिकारियों का तबादला।

 

 

मंच संचालन स्व. कुँवर बहादुर लाल श्रीवास्तव जी के ज्येष्ठ पुत्र प्रणय श्रीवास्तव व कनिष्ठ पुत्र प्रसून श्रीवास्तव ने किया. विद्यालय का पूरा प्रांगण दर्शकों से खचाखच भरा हुआ था। एवं सभी दर्शक तल्लीनता और शांति के साथ पूरे मंचन का आनन्द लेते रहे. सम्पूर्ण प्रस्तुतीकरण का श्री अजय सुन्दरियाल जी ने सफल निर्देशन किया एवं सुश्री मानसी रावत ने सहयोग प्रदान किया. रामायण के सूक्ष्म प्रसंगों के मंचन के पश्चात्‌ रावण दहन किया गया. कार्यक्रम के अंत में सभी कलाकारों को पुरस्कार वितरित किए गए।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में प्रशासन का अतिक्रमण पर बड़ा एक्शन — कोसी रोड, चूड़ी गली और बाजार क्षेत्र में चला अभियान।

 

 

इसी क्रम में सभासद श्री भुवन जी ने 2500₹ की प्रोत्साहन राशि, सभासद श्रीमती कमला जी ने 1100₹ की प्रोत्साहन राशि व ट्रस्ट ने 21000₹ की प्रोत्साहन राशि प्रदान की. मंच के माध्यम से और ट्रस्ट की ओर से स्व. श्रीवास्तव जी के पुत्र प्रणय ने घोषणा की कि आगामी वर्ष 5 जनवरी 2023 को स्व. के. बी. एल. श्रीवास्तव मेमोरियल ट्रस्ट अपने पूज्य पिता जी की स्मृति में इंटर स्कूल ड्रामा प्रतियोगिता का आयोजन करेगा।

यह भी पढ़ें 👉  कफ सिरप पर धामी सरकार सख्त: 350 से अधिक सैंपल लिए गए, दर्जनों मेडिकल स्टोर्स के लाइसेंस रद्द।

 

 

एवं शनैः शनैः आगामी वर्षों में प्रतियोगिता का स्तर पुनः राष्ट्रीय स्तर पर ले जाने का प्रयास करेगा जिसके साथ ek बार फिर से रामनगर नाट्य रंगमंच के पटल पर अपनी पुरानी आभा को बिखेरेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *