रामनगर: मंदिर से घंटियां और तांबे का कलश चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, चोरी का सामान बरामद।

रामनगर: मंदिर से घंटियां और तांबे का कलश चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, चोरी का सामान बरामद।
ख़बर शेयर करें -

रामनगर: मंदिर से घंटियां और तांबे का कलश चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, चोरी का सामान बरामद।

 उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

रामनगर के दिव्येश्वर महादेव मंदिर से घंटियां और तांबे का कलश चोरी करने वाले आरोपी को रामनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वादी शस्ति दत्त उपाध्याय ने मंदिर में हुई चोरी की शिकायत थाना रामनगर में दर्ज कराई थी, जिसमें बताया गया कि रात के समय मंदिर का ताला तोड़कर घंटियां और तांबे का कलश चुरा लिया गया। इस शिकायत के आधार पर दिनांक 28 सितंबर 2024 को एफआईआर दर्ज की गई।

यह भी पढ़ें 👉  हाईकोर्ट के आदेश के बाद पुलिस सख्त! पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष मदन जोशी के घर चस्पा हुआ नोटिस।

सीसीटीवी फुटेज से खुलासा, आरोपी ने कबूला जुर्म

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशानुसार, घटना की जांच के लिए एक विशेष पुलिस टीम गठित की गई, जिसमें सीओ रामनगर के पर्यवेक्षण और थाना प्रभारी अरुण कुमार सैनी के नेतृत्व में कार्य किया गया। पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिससे आरोपी की पहचान वसीम पुत्र खुर्शीद, निवासी टांडा मल्लू, रामनगर के रूप में हुई। पूछताछ में वसीम ने चोरी की घटना को कबूल कर लिया।

यह भी पढ़ें 👉 

 

 

 

चोरी का सामान बरामद, आरोपी न्यायालय में पेश

आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी किया हुआ सामान, जिसमें 2 पीतल की घंटियां और एक तांबे का कलश शामिल हैं, ऊंट पड़ाव स्थित एक बगीचे से बरामद किया। पुलिस ने आरोपी वसीम को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया, जहां से उसे आगे की कार्रवाई के लिए जेल भेजा गया।

यह भी पढ़ें 👉  ये दशक उत्तराखंड का” — रजत जयंती पर्व पर प्रधानमंत्री मोदी ने राज्य के विकास की नई दिशा दिखाई

 

 

 

पुलिस टीम की सराहनीय कार्यवाही
इस सफल कार्रवाई में पुलिस टीम के सदस्यों में व0उ0नि0 द्वितीय मनोज नयाल, म0उ0नि0 राजकुमारी, हे0का0 नसीम अहमद, कानि0 भूपेन्द्र, कानि0 विपिन शर्मा, और कानि0 शाहवाज आलम शामिल थे।