
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
दि० 04.07.24 को वादी नदीम अंसारी पुत्र स्व0 खलील अंसारी निवासी खताडी, निकट बड़ी मस्जिद, रामनगर के द्वारा न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी, तेलीपुरा रोड, रामनगर में स्थित अपने नए घर में किसी अज्ञात चोर द्वारा घर का ताला तोड़कर लैपटॉप, स्पीकर, तथा वाई-फाई चोरी करने के संबंध में शिकायत दर्ज कराई गई। इस शिकायत के आधार पर थाना हाजा पर एफ0आई0आर0 न0 222/24 धारा 331(4)/305(ए) बी0एन0एस0 (भारतीय न्याय संहिता) का अभियोग पंजीकृत किया गया।
इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी महोदय के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी कोतवाली मौ0 यूनुस के नेतृत्व में घटना का 24 घंटे से पहले खुलासा करते हुए अभियुक्त सुरजीत सिंह पुत्र सूरज पाल निवासी शिवकालोनी, तेलीपुरा रोड, रामनगर को तेलीपुरा रोड स्थित कब्रिस्तान के पास स्थित पुलिया से चोरी किए गए लैपटॉप, स्पीकर, तथा वाई-फाई के साथ गिरफ्तार किया गया। इस आधार पर मुकदमे में माल बरामदगी की धारा 317(2) बी0एन0एस0 की वृद्धि की गई। अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
पुलिस टीम – व0उ0नि0 द्वितीय मनोज नयाल
उ0नि0 भुवन चन्र्0 जोशी
हे0का0 तालिब हुसैन
कानि0 विपिन शर्मा

