नैनीताल पुलिस की अवैध हथियार रखने वाले के विरुद्ध कार्यवाही, अवैध तमंचा मय 2 जिंदा कारतूस के साथ किया एक व्यक्ति को गिरफ्तार।

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल पुलिस की अवैध हथियार रखने वाले के विरुद्ध कार्यवाही, अवैध तमंचा मय 2 जिंदा कारतूस के साथ किया एक व्यक्ति को गिरफ्तार।

 

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

 

दिनांक- 05/07/2024 को वादी श्री गिरीश मिश्रा निवासी दौलिया प्रगति बिहार लालकुआं जो कि अपने दोस्त सूरज व राजेन्द्र पांडे के मय एक व्यक्ति कवींद्र सिंह पुत्र कुंदन सिंह निवासी बिन्दुखत्ता लालकुंआ मय एक वाहन संख्या UA04C5238 आल्टो कार के थाने आये तथा तहरीर दी कि इनके द्वारा बताया कि हम लोग कार्बन रेस्टोरेंट में खाना खा रहे थे।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी की पहल: सरकारी कर्मियों को सुरक्षा और वित्तीय लाभ का आश्वासन"

 

 

 

 

तभी दीवान बिष्ट व दीपक दानू रेटोरेंट में आये व हमे देखकर किसी को फोन करते हुए बाहर को चले गए, शक होने पर हम लोग भी इनके पीछे-पीछे बाहर आये। देखा बाहर एक आल्टो कार खड़ी थी जिसमे दीपक व दीवान के अतिरिक्त कवींद्र सिंह उपरोक्त भी बैठा था। कवींद्र से पूछा क्या बात हो गई तो उसने अपने कमर में हाथ डालकर एक तमंचा निकाला और हमें बोला आज तुम्हारा गेम बजाना है और इतना कहकर तमंचा गाड़ी के डेश बोर्ड में रख दिया।
हमने इन्हें पकड़ने का प्रयास किया तो दीवान व दीपक दानू मौका देखकर भाग गए किंतु कवींद्र को हमने मय गाड़ी के पकड़ लिया।

यह भी पढ़ें 👉  भवाली पुलिस ने 24 घंटे के भीतर मोटरसाईकिल चोरी का किया खुलासा, 02 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार।

 

 

 

 

उक्त घटनाक्रम का तत्काल संज्ञान ले कर गवाहों की मौजूदगी में *अल्टो कार की तलाशी लेने पर कार के डेश बोर्ड से एक अवैध तमंचा 12 बोर मय 2 जिंदा कारतूस बरामद* हुए जिसके आधार पर थाना हाजा पर मुकद्दमा अपराध संख्या 146/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम कवींद्र सिंह पुत्र कुंदन सिंह निवासी इंद्रानगर प्रथम पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के नेतृत्व में नैनीताल पुलिस ने किया नकली नोट गिरोह का पर्दाफाश, 8 अभियुक्त गिरफ्तार।

 

 

*गिरफ्तारी टीम*
▪️अ0उ0नि0 दयाकिशन सती
▪️कानि0 मनीष नोटियाल।