रामनगर पुलिस की कार्रवाई: गुमानपुर के दो अभियुक्त गिरफ्तार।

ख़बर शेयर करें -

रामनगर पुलिस की कार्रवाई: गुमानपुर के दो अभियुक्त गिरफ्तार।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

रामनगर। वादिनी चन्द्र देवी की तहरीर पर थाना रामनगर में एफआईआर संख्या 360/25 धारा 74/75/351(3) भारतीय न्याय संहिता (BNS) में मुकदमा दर्ज किया गया था। प्रकरण में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें 👉  वन विभाग का सख्त एक्शन, रामनगर में अवैध खनन व लकड़ी परिवहन पर बड़ी कार्रवाई।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी रामनगर के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक थाना रामनगर के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने अभियुक्त ललित पुत्र स्वर्गीय अम्बादत्त (उम्र 38 वर्ष) तथा अभियुक्त नवीन चन्द्र उर्फ राजू पुत्र स्वर्गीय अम्बादत्त (उम्र 49 वर्ष), दोनों निवासी गुमानपुर, पीरुमदारा, थाना रामनगर को उनके घर से गिरफ्तार किया।

यह भी पढ़ें 👉  एग्रीस्टैक योजना के तहत किसानों की डिजिटल आईडी के लिए फार्मर रजिस्ट्री पर गढ़वाल मंडल में प्रशिक्षण।

गिरफ्तारी के बाद दोनों अभियुक्तों को आवश्यक कानूनी कार्यवाही पूर्ण कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

पुलिस टीम में शामिल अधिकारीगण:

  • उप निरीक्षक सुरभि राणा

  • कांस्टेबल विनीत चौहान

  • होमगार्ड कल्लू सिंह

यह भी पढ़ें 👉  क्रिसमस व नववर्ष को लेकर जिम कॉर्बेट में तैयारियों पर मंथन, एसडीएम कार्यालय में जीएम एसोसिएशन–प्रशासन की बैठक।