रामनगर पुलिस ने किया किरायेदार व मजदूरों का सत्यापन, वाहनों की चेकिंग में सख्त कार्रवाई।

ख़बर शेयर करें -

रामनगर पुलिस ने किया किरायेदार व मजदूरों का सत्यापन, वाहनों की चेकिंग में सख्त कार्रवाई।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

रामनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल के आदेशानुसार तथा प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में रामनगर पुलिस द्वारा किरायेदार एवं मजदूरों का सत्यापन किया गया। साथ ही, थाना क्षेत्र में वाहनों की सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  हरिद्वार: ट्रैक्टर की स्टेयरिंग पर सीएम धामी, बोले - "जहाँ पसीना बहता है, वहीं भविष्य फलता है"

इस अभियान के दौरान पुलिस एक्ट में 19 चालान कर ₹4,750 संयोजन शुल्क वसूला गया, जबकि एमवी एक्ट के तहत 12 चालान कर ₹5,000 का संयोजन शुल्क लिया गया। इसके अतिरिक्त 1 वाहन को सीज किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  कैंची धाम अपडेट: नैनीताल पुलिस अलर्ट मोड में, BDS टीम लगातार कर रही सुरक्षा जांच।

पुलिस की अपील:

जनता से अपील की गई है कि किरायेदारों एवं मजदूरों का सत्यापन अनिवार्य रूप से कराएं और यातायात नियमों का पालन करें, अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  मालधन चौड़ में शराब दुकान को लेकर भ्रामक खबरों पर हंगामा, याचिकाकर्ता ने जताई आपत्ति, शराब दुकान को लेकर भ्रामक प्रचार पर शिकायत दर्ज।