हत्या के प्रयास के मामले में रामनगर पुलिस की बड़ी सफलता — मुख्य आरोपी सहित 9 अभियुक्त गिरफ्तार।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
रामनगर पुलिस ने हत्या के प्रयास के एक गंभीर मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी अविनाश समेत कुल 9 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त लोहे की रॉड और फरसा भी बरामद किया है।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 13 जून 2025 को कोतवाली रामनगर क्षेत्र के शाने ए पंजाब ढाबे के पास दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हुई थी, जिसमें एक पक्ष के युवक सारिम पुत्र असरफ की मौत हो गई थी। इस संबंध में थाना रामनगर में एफआईआर संख्या 216/25 धारा 190/191(2)/191(3)/103 भा.दं.सं. के अंतर्गत अभियोग दर्ज किया गया था। इस मामले में अभियुक्तों को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
इसी घटना में दूसरे पक्ष के सिकन्दर पुत्र उस्मान को भी सिर में गंभीर चोटें आई थीं। वादी उस्मान के पिता अब्दुल रशीद की तहरीर पर एफआईआर संख्या 237/25 धारा 190, 191(2), 191(3), 109, 115, 351(2), 352 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच उप निरीक्षक यूनुस खान द्वारा की जा रही थी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी श्री प्रकाश चन्द्र के निर्देशन में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने क्षेत्राधिकारी रामनगर श्री सुमित पाण्डे के पर्यवेक्षण और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्री अरुण कुमार सैनी के निर्देशन में तत्परता से कार्रवाई की।
गहन छानबीन और पतारसी के उपरांत पुलिस टीम ने आज 25 जून को मुख्य आरोपी अविनाश पुत्र विजय सिंह सहित 9 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। साथ ही उनके पास से एक लोहे की रॉड और एक फरसा बरामद हुआ, जिसे घटना में प्रयोग किया गया था।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम:
-
अंकित उर्फ छोटू पुत्र सुभाष सिंह
-
सौरभ पुत्र स्वराज सिंह
-
पवन सैनी पुत्र हरविंदर सिंह
-
अविनाश पुत्र विजय सिंह
-
आशीष शर्मा पुत्र स्व. चंद्रमोहन शर्मा
-
विशाल सैनी पुत्र प्रेम सिंह
-
योगेन्द्र उर्फ जॉनी पुत्र ओमप्रकाश
-
मारूफ उर्फ वसीम पुत्र सलीम अहमद
-
मोहम्मद शमी उर्फ चैप्सी पुत्र मोहम्मद सलीम
बरामदगी:
-
एक लोहे की रॉड
-
एक लोहे का फरसा
पुलिस टीम में सम्मिलित अधिकारी व कर्मचारी:
-
SHO अरुण कुमार सैनी
-
उ0नि0 मौ0 यूनुस (विवेचक)
-
उ0नि0 जोगा सिंह
-
उ0नि0 तारा सिंह राणा
-
उ0नि0 धर्मेन्द्र कुमार
-
उ0नि0 गगनदीप सिंह
-
कानि0 गोविन्द सिंह, जसवीर सिंह, दिनेश नाथ, अशोक काम्बोज, महबूब आलम
रामनगर पुलिस की इस त्वरित और प्रभावी कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों में भय और आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास सुदृढ़ हुआ है। पुलिस द्वारा आगे भी अभियोग से संबंधित आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

